• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों पर दिखेगा ये नया लोगो

    प्रकाशित: अगस्त 16, 2023 04:42 pm । सोनू

    549 Views
    • Write a कमेंट

    Mahindra new logo

    महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की रेंज से पर्दा उठाया था। ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां कंपनी ने इंग्लो मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनी होंगी, जिनमें एक्सयूवी और बीई (बॉर्न इलेक्ट्रिक) डिविजन की ईवी शामिल होंगी। इन ईवी को शोकेस करने के साथ ही महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले नए लोगों से भी पर्दा उठा दिया है।

    नए लोगो के बारे में

    यह महिंद्रा के ‘ट्विन पीक’ लोगो का ही नया रूप है जो अनंत संभावनाओं के प्रतीक को दर्शाता है, और रेस ट्रेक के जरिये ये कंपनी की रेसिंग विरासत को भी दर्शाता है। महिंद्रा का कहना है कि ये कंपनी के सस्टेनिबिलिटी की दिशा में उठाए जा रहे प्रयासों को भी इंगित करता है, और महिंद्रा का ट्रेडिशनल ‘एम’ अब काफी मॉडर्न बन गया है।

    Mahindra Thar.e

    यह नया लोगो सबसे पहले थाई.ई कॉन्सेप्ट में दिखाई दिया, जिसे महिंद्रा की नई ईवी सब्सिडरी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (एमईएएल) ने शोकेस किया था। नए लोगो के साथ सबसे पहले महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा के दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड बीई और एक्सयूवी के बारे में जानिये सब कुछ

    महिंद्रा का नया ऑडियो थीम

    नए लोगो को शोकेस करने के साथ ही महिंद्रा ने ‘ले छलांग’ नाम से ब्रांड के नए सॉनिक एंथम से भी पर्दा उठाया है। इसे बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए.आर. रहमान के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें 75 से ज्यादा साउंड का इस्तेमाल हुआ है, जिनमें इनसाइड और आउटसाइड ड्राइव साउंड, सीटबेल्ट अलर्ट, और टर्न इंडिकेटर साउंड शामिल है।

    Mahindra Thar.e interior

    महिंद्रा ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में 360 डिग्री सराउंड साउंड एक्सपीरियस देने के लिए हार्मन और डॉल्बी एटमॉस के साथ साझेदारी की है।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट इमेज गैलरी: इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

    ईवी लॉन्च टाइमलाइन

    Mahindra EV concepts

    महिंद्रा सबसे पहले एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारेगी। इसे एक्सयूवी.ई8 नाम से पेश किया जाएगा और यह इलेक्ट्रिक कार 2024 के आखिर में आएगी। इसके बाद एक्सयूवी.ई9 (एक्सयूवी.ई8 का कूपे वर्जन) को उतारा जाएगा। अगर आप महिंद्रा की बीई रेंज का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपको 2025 से मिलेगी। अक्टूबर 2025 तक बीई.05 को लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बेस्ड ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

    was this article helpful ?

    महिंद्रा xev 7e पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है