• English
  • Login / Register

रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर का अर्बन नाइट एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 01, 2023 07:13 pm । सोनूरेनॉल्ट क्विड

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

प्रत्येक रेनो मॉडल के  स्पेशल नाइट एडिशन की केवल 300 यूनिट बेची जाएगी

Renault Kwid, Kiger and Triber

रेनो इंडिया ने अपनी तीनों कारः रेनो क्विड, रेनो काइगर और रेनो ट्राइबर का नया अर्बन नाइट एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन प्रत्येक रेनो मॉडल के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है। क्या कुछ मिलेगा इस स्पेशल एडिशन में खास, जानेंगे आगेः

क्या मिलेगा नया?

Renault Kiger

इस स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में नया स्टेल्थ ब्लैक बॉडी कलर शेड दिया गया है, और इसमें फ्रंट व रियर बंपर, हेडलैंप्स बेजल पर स्टारडस्ट सिल्वर टच दिया गया है। इसमें पियानो ब्लैक ओआरवीएम, रियर ट्रंक क्रोम लाइनर, रूफ रेल्स पर सिल्वर इनसर्ट, पडल लैंप्स और इल्लुमिनेटेड स्कफ प्लेट जैसी खुबियां भी मिलती है।

इनमें 9.66-इंच स्मार्टव्यू मोनिटर और एम्बिएंट लाइटिंग (केवल काइगर) जैसे फीचर दिए गए हैं। स्मार्टव्यू मॉनिटर इंटीरियर रियर-व्यू मिरर का काम कर सकता है जिसमें एडजस्टेबल एंगल फंक्शन भी मिलते हैं। इसमें ड्यूल डैशकैम सेटअप और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है।

Renault Kwid

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि तीनों मॉडल्स में केवल क्विड में स्मार्टव्यू मॉनिटर और एम्बिएंट लाइटिंग फीचर नहीं दिया गया है। हालांकि क्विड में व्हील पर स्टारडस्ट सिल्वर फ्लैक्स फिनिश दी गई है।

इंजन में कोई बदलाव नहीं

Renault Triber

इन स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले ही इंजन दिए गए हैं। क्विड में 1-लीटर पेट्रोल इंजन (68पीएस/91एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। वहीं ट्राइबर में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (72पीएस/96एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है।

काइगर दो इंजन ऑप्शनः 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।

प्राइस

अर्बन नाइट एडिशन सभी रेनो मॉडल के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है। काइगर और ट्राइबर के स्पेशल एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट से 14,999 रुपये ज्यादा है, वहीं क्विड के स्पेशल एडिशन के लिए 6,999 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। तीनों कारों के टॉप वेरिएंट्स की प्राइस कुछ इस प्रकार हैः

मॉडल

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

रेनो क्विड आरएक्सटी

5.67 लाख रुपये

रेनो ट्राइबर आरएक्सजेड

8.22 लाख रुपये

रेनो ट्राइबर आरएक्सजेड ईजी-आर

8.74 लाख रुपये

रेनो काइगर आरएक्सजेड एनर्जी एमटी

8.80 लाख रुपये

रेनो काइगर आरएक्सजेड ईजी-आर एएमटी 1-लीटर एनर्जी

9.35 लाख रुपये

रेनो काइगर आरएक्सजेड 1-लीटर टर्बो एमटी

10 लाख रुपये

रेनो काइगर आरएक्सजेड एक्स-टॉनिक (सीवीटी) 1.0-लीटर टर्बो

10.10 लाख रुपये

रेनो काइबर अर्बन नाइट एडिशन का मुकाबला टाटा नेक्सन डार्क एडिशन, किया सोनेट एक्स-लाइन और हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन से है। क्विड का मुकाबला मारुति ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो से है। ट्राइबर के कंपेरिजन में कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।

यह भी देखेंः रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience