इसुजु एस-कैब जेड लॉन्च, कीमत 15 लाख रुपये

प्रकाशित: अगस्त 31, 2023 08:17 pm । भानुइसुज़ु वी-क्रॉस

  • 918 Views
  • Write a कमेंट

Isuzu S-Cab Z

इसुजु ने अपने कमर्शियल पिकअप एस-कैब का नया टॉप मॉडल जेड लॉन्च किया है। इसुजु एस-कैब जेड की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो एस-कैब के रेगुलर वेरिएंट से 2 लाख रुपये ज्यादा है। हालांकि इस अतिरिक्त प्राइस में इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं, जो ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस देंगे।एस-कैब जेड को इसुजु डी-मैक्स और हाई-लेंडर के बेस वेरिएंट के बीच पोजिशन किया है। नए एस-कैब जेड में कमर्शियल वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को ना केवल ज्यादा कंफर्ट फीचर मिलेंगे, बल्कि यह हाई-लैंडर से करीब 4.50 लाख रुपये सस्ता भी है।

एस-कैब जेड और हाई-लैंडर में समानताएं और अंतर

Isuzu S-Cab Z

एस-कैब जेड को हाईलैंडर के नीचे पोजिशन किया गया है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, लेदर-रेप्ड पावर स्टीयरिंग, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और डे-नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं। ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी, और मल्टीपल यूएसबी पोर्ट इन दोनों में कॉमन हैं।

एस-कैब में 78पीएस 2.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह टू-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है। वहीं हाई-लैंडर में 163पीएस 1.9-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

क्या हाईलैंडर को मिलना चाहिए एक ज्यादा फीचर लोडेड वेरिएंट 

Isuzu Hi-Lander

अब हमारा मानना है कि या तो जेड के समान या फिर इसके ही जैसा फीचर लोडेड वेरिएंट हाईलैंडर में भी दिया जाना चाहिए। बता दें कि हाईलैंडर कंपनी के डी मैक्स पिकअप का ही बेस वेरिएंट है जो कि वी क्रॉस  4X2 जेड के मुकाबले 2.5 लाख रुपये सस्ता है। 

हाईलैंडर में वो सारे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कि 20 लाख से कम कीमत वाली कारों में मिल जाते हैं। ऐसे में बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी को इसमें एक नया वेरिएंट पेश करना चाहिए जो वी क्रॉस के एंट्री लेवल ऑप्शन से ज्यादा अफोर्डेबल साबित हो सके। 

कब तक हो सकता है लॉन्च?

Isuzu S-Cab Z

प्राइवेट कस्टमर्स के लिए उपलब्ध डी मैक्स को लेकर इसुजु ने ऐसा कोई अपडेट देने के प्लान का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद है कि 2024 की दूसरी छमाही तक हाईलैंडर के लॉन्च होने की संभावना कम ही है। इस समय इसुजु वी-क्रॉस की कीमत 22.07 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जो टोयोटा हाइलक्स से ज्यादा अफोर्डेबल है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

इसुज़ु वी-क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience