• English
  • Login / Register

टेस्ला मॉडल 3 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिला नया अपडेट, जल्द भारत में भी हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 01, 2023 03:10 pm । सोनूटेस्ला मॉडल 3

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

नई टेस्ला मॉडल 3 की फुल चार्ज में रेंज 629 किलोमीटर है

Tesla Model 3 Facelift

टेस्ला मॉडल 3 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2017 में पेश किया गया था और अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल उतारा है। नई टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई अपडेट किए गए है। इसमें पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसकी रेंज अब पहले से काफी बढ़ गई है। जल्द ही टेस्ला भारत में एंट्री करने का प्लान बना रही है और ऐसे में इस कार के यहां लॉन्च होने की काफी संभावनाएं हैं। यहां देखिए नई मॉडल 3 में क्या कुछ मिलेगा खासः

नया एक्सटीरियर

Tesla Model 3 Facelift Front

टेस्ला ने मॉडल 3 के एक्सटीरियर डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव किए हैं। आगे से यह अब रोस्टर जैसे हेडलैंप्स और बंपर पर अलग से फॉग लैंप्स मिलने के कारण काफी स्टाइलिश नजर आने लगी है। इन अपडेट को छोड़कर यह आगे से पहले जैसी ही है।

Tesla Model 3 Facelift Rear

साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील डिजाइन को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं हुए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 18 और 19 इंच के व्हील का ऑप्शन रखा गया है। पीछे की तरफ भी इसमें कुछ बदलाव हुए हैं। यहां नए सी-शेप्ड टेलैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर बंपर का डिजाइन भी नया है और यहां कई क्रीज लाइनें भी दी गई है।

अपमार्केट केबिन

Tesla Model 3 Facelift Cabin

टेस्ला कारों के केबिन हमेशा मॉडर्न और स्टाइलिश दिखते हैं। नई मॉडल 3 के केबिन में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे इसमें अब प्रीयिमम के साथ आधुनिकता झलकती है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड लेआउट, एलईडी स्ट्रिप और अपडेट टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है।

Tesla Model 3 Facelift Touchscreen

इसकी टचस्क्रीन का साइज पहले जितना है लेकिन अब यह पहले से ज्यादा रिस्पॉन्सिव हो गई है, और सेंटर कंसोल में स्टोरेज देने से अब इसका केबिन ज्यादा प्रैक्ट्किल साबित होता है। पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इसमें सेंट्रल कंसोल टनल के साथ आखिर में 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है। टेस्ला का कहना है कि अब इसका केबिन एक्सपीरियंस पहले से काफी बेहतर हो गया है।

पावरट्रेन

Tesla Model 3 Facelift Charging

इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शनः 279पीएस सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव और 315पीएस ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइवर मिलते हैं। अभी इसके बैटरी पैक की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इसकी फुल चार्ज में ड्राइविंग रेंज का खुलासा कर दिया है। इसके रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 513 किलोमीटर और ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 629 किलोमीटर बताई गई है।

लॉन्च

Tesla Model 3 Facelift

नई टेस्ला मॉडल 3 आज से यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी साल के आखिर से मिलने लगेगी। टेस्ला मोटर्स जल्द भारत में कारें बेचने का प्लान बना रही है और कंपनी नई मॉडल 3 को यहां उतार सकती है। अगर यह यहां लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4 से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टेस्ला मॉडल 3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टेस्ला मॉडल 3

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience