जल्द भारत में लॉन्च होंगी टेस्ला की कारें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने की घोषणा
प्रकाशित: जून 21, 2023 01:07 pm । सोन ू । टेस्ला मॉडल 3
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
भारत में सबसे पहले टेस्ला की मॉडल 3 और मॉडल वाय को लॉन्च किया जा सकता है
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने कंफर्म किया है कि टेस्ला की कारें भारत में लॉन्च होंगी। टेस्ला के फाउंडर और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका विजिट पर गए नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद यह घोषणा की है, इस दौरान उनके बीच ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
एलन मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री के साथ यह वार्ता काफी शानदार रही और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। उन्होंने कुछ सालों पहले हमारी फैक्ट्री का दौरा किया था। इसलिए हम एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं।’’
यह भी पढ़ें: इन 10 कारों पर डालिए एक नजर जिनमें मिलते हैं दुनिया के सबसे बड़े डिस्प्ले सेटअप
भारत में टेस्ला की कारें कब आएंगी?
मस्क ने यह भी कहा है कि टेस्ला जल्द से जल्द भारत में होगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को निवेश के अवसरों को बेहतर तरीके से समझने के लिए देश में आमंत्रित किया है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टेस्ला भारत में फैक्ट्री सेटअप करने का विचार कर रही है और यहां पर कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन करेगी। इससे कंपनी को प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की प्राइस कम रखने में मदद मिलेगी।
टेस्ला का अब तक का प्लान
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स ने कुछ समय पहले भारत में अपना रजिस्ट्रर्ड ऑफिस खोला था और टेस्ला मॉडल 3 को यहां हम काफी बार टेस्टिंग के दौरान देख चुके हैं। हालांकि भारत में ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के चलते टेस्ला ने एकबार तो भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान रद्द कर दिया था। टेस्ला ने भारत सरकार से प्योर इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की थी जिसे सरकार ने कैंसिल कर दिया था और कंपनी यहां के मार्केट को समझे बिना मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करने से कतरा रही थी।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टेस्ला की मॉडल 3, मॉडल वाय, मॉडल एक्स और मॉडल एस बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में कंपनी सबसे पहले मॉडल 3 और मॉडल वाय को लॉन्च कर सकती है। साइबरट्रक को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2024 में पेश किया जा सकता है और इसके अलावा कंपनी एक नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है।