टोयोटा रुमियन एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: अगस्त 28, 2023 01:57 pm | सोनू | टोयोटा रुमियन
- 199 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा रुमियन मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन है जिसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं
- रुमियन की कीमत 10.29 लाख रुपये से 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह एस, जी और वी वेरिएंट में उपलब्ध है।
- सीएनजी और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन इसमें बेस वेरिएंट से मिलता है।
- इसमें ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 4 एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
टोयोटा रुमियन एमपीवी भारत में लॉन्च हो गई है। यह मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन है, जिसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। यह मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप का देश में पांचवां क्रॉस-बैज वर्जन है। टोयोटा रुमियन कार की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी 8 सितंबरी से दी जाएगी।
वेरिएंट वाइज प्राइस
वेरिएंट |
मैनुअल |
ऑटोमेटिक |
एस |
10.29 लाख रुपये |
11.89 लाख रुपये |
एस सीएनजी |
11.24 लाख रुपये |
- |
जी |
11.45 लाख रुपये |
- |
वी |
12.18 लाख रुपये |
13.68 लाख रुपये |
रुमियन में सीएनजी ऑप्शन केवल बेस वेरिएंट में दिया गया है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें मिड-वेरिएंट जी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
अर्टिगा कार की शुरुआत प्राइस इससे काफी कम है, वहीं अर्टिगा वीएक्सआई की कीमत रुमियन एस वेरिएंट के बराबर है।
अर्टिगा से कितनी अलग है ये कार
टोयोटा रुमियन और अर्टिगा की फ्रंट प्रोफाइल और अलॉय व्हील डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव नजर आता है। इसके इंटीरियर को भी कुछ अपडेट किया गया है, जिसमें नई ड्यूल-टोन फेब्रिक सीटें और डैशबोर्ड के लिए अलग कलर शेड शामिल है।
फीचर
टोयोटा रुमियन में मारुति अर्टिगा कार वाले फीचर दिए गए हैं, जिनमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स शामिल हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन
टोयोटा रूमियन में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103पीएस की पावर और 137एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। टोयोटा रुमियन सीएनजी का माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
कंपेरिजन
टोयोटा रुमियन का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है। हालांकि इसे किया कैरेंस, रेनो काइगर और महिंद्रा मराजो के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः टोयोटा रुमियन ऑन रोड प्राइस