• English
  • Login / Register

टोयोटा रुमियन एमपीवी की इंवेंट्री डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू, 8 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी

प्रकाशित: अगस्त 31, 2023 06:54 pm । भानुटोयोटा रुमियन

  • 629 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Rumion

टोयोटा ने हाल ही में नई रुमियन एमपीवी को भारत में लॉन्च किया है और इसकी इंवेंट्री कुछ डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो चुकी है। तस्वीर में नजर आ रहा मॉडल इस कार का टॉप वी वेरिएंट है जिसमें अलॉय व्हील्स और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। नई टोयोटा रुमियन एमपीवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी 8 सितंबर से दी जानी शुरू होगी। 

Toyota Rumion

मारुति अर्टिगा के रीबैज्ड वर्जन रूमियन टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया चौथा प्रोडक्ट है। हालांकि इसके फ्रंट का लुक थोड़ा अलग है और इसमें अलग तरह के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं ताकि ये मारुति अर्टिगा से थोड़ी अलग दिखाई दे सके। इसका इंटीरियर लेआउट भी लगभग समान है मगर इसमें नई ड्युअल टोन सीट फैब्रिक और डैशबोर्ड पर थोड़े दूसरे किस्म की वुडन ट्रिम दी गई है। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड को फ्लेक्स फ्यूल मॉडल में बदलने के लिए इस कार में किए गए ये 7 अहम बदलाव, डालिए एक नजर

Toyota Rumion Cabin

रुमियन एमपीवी कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स शामिल हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

रुमियन एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके सीएनजी वर्जन में लगा इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। 

Toyota Rumion Seats
टोयोटा रुमियन कार की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। टोयोटा रुमियन कार का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है। इसे किया कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

was this article helpful ?

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience