• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन के पुराने और नए मॉडल में कितना है अंतर, डालिए एक नजर

प्रकाशित: सितंबर 04, 2023 01:02 pm । भानुटाटा नेक्सन

  • 183 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon 2023

इस फेस्टिवल सीजन में लॉन्च होने जा रही टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए फीचर्स और वेरिएंट्स के साथ अपडेट किया गया है मगर लॉन्च के बाद से इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है। टाटा नेक्सन के पुराने और नए मॉडल के बीच कितना है अंतर ये आप जानेंगे आगे:

फ्रंट

Tata Nexon 2023
Tata Nexon 2023

नई टाटा नेक्सन का फ्रंट प्रोफाइल कंपनी की कर्व से इंस्पायर लग रहा है और ये पुरानी नेक्सन से काफी मॉर्डन नजर आ रही है। इसमें अब एक स्लीक और शार्प ग्रिल के साथ फ्रैश लुक वाले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए स्पिल्ट हेडलैंप और अपडेटेड बंपर भी दिया गया है। 

साइड

Tata Nexon 2023
Tata Nexon 2023

नेक्सन फेसलिफ्ट में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जो पहले की तरह 16 इंच की यूनिट है। इस नए वर्जन में भी स्लोपिेंग रूफलाइन ही नजर आने वाली है। 

रियर

Tata Nexon 2023
Tata Nexon 2023

नेक्सन फेसलिफ्ट कंपनी की लेटेस्ट कार होगी जिसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसकी बूट लिड काफी प्रीमियम नजर आ रही है और स्पोर्टी लुक के लिए इसमें दमदार सा रियर बंपर दिया गया है। 

इंटीरियर 

Tata Nexon 2023
Tata Nexon 2023

नई नेक्सन 2023 मॉडल के इंटीरियर को ज्यादा प्रीमियम और मॉर्डन टच दिया गया है। वेरिएंट के अनुसार अब इसमें ज्यादा कलर्स के ऑप्शन रखे गए हैं। इसमें नए 'फीयरलेस पर्पल' कलर का भी ऑप्शन रखा गया है और इंटीरियर में भी ब्लैक और पर्पल शेड का ऑप्शन रखा गया है। इसके अलावा इंटीरियर में अविन्या से इंस्पायर्ड 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ बीच में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है। साथ ही इसमें लग्जरी कारों से इंस्पायर्ड गियर लिवर दिया गया है। 

नया टचस्क्रीन सिस्टम 

Tata Nexon 2023
Tata Nexon 2023

नई टाटा नेक्सन में अब 7 इंच की टचस्क्रीन के बजाए ज्यादा बड़ी 10.25 इंच फ्लोटिंग स्क्रीन्स के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और टाटा की आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी। शार्प लुक के लिए इसमें पतली बेजल्स भी मिलेगी। 

नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 

Tata Nexon 2023
Tata Nexon 2023

नेक्सन फेसलिफ्ट में नया 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। वहीं नेविगेशन अब नई ​ड्राइवर डिस्प्ले में देखी जा सकेगी। 

नए फीचर्स 

Tata Nexon 2023
Tata Nexon 2023

बड़ी डिस्प्ले के नई टाटा नेक्सन में टच इनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल,हाइट एडजस्टेबल को ड्राइवर ​सीट और 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी फीचर्स 

Tata Nexon 2023

नेक्सन 2023 में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे और साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर जैसे एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। 

पावरट्रेन

Tata Nexon 2023
Tata Nexon

नेक्सन फेसलिफ्ट में पहले की तरह 120 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 115 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी तो वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की चॉइस रखी गई है। दोनों ऑटोमैटिक वर्जन में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। इसके बेस पेट्रोल वेरिएंट्स में अल्ट्रोज हैचबैक की तरह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा ही होगी। वर्तमान में टाटा नेक्सन कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये के बीच है। 14 सितंबर के दिन नई टाटा नेक्सन लॉन्च होगी जिसके तुरंत बाद इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience