• English
  • Login / Register

टोयोटा रुमियन Vs मारुति अर्टिगा: प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: अगस्त 29, 2023 11:04 am | सोनू | टोयोटा रुमियन

  • 755 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Rumion vs Maruti Ertiga: Price Comparison

टोयोटा रुमियन एमपीवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन है जिसे टोयोटा ने अपनी बैजिंग के साथ उतारा है। भारत में यह टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप का पांच प्रोडक्ट है। यहां हमने इन दोनों कारों का प्राइस के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में आप जानेंगे आगेः

मैनुअल वेरिएंट्स

टोयोटा रुमियन

मारुति अर्टिगा

-

एलएक्सआई (ओ) एमटी - 8.64 लाख रुपये

-

वीएक्सआई (ओ) एमटी - 9.78 लाख रुपये

एस एमटी - 10.29 लाख रुपये

-

-

जेडएक्सआई (ओ) एमटी - 10.88 लाख रुपये

जी एमटी - 11.45 लाख रुपये

-

-

जेडएक्सआई+ एमटी - 11.58 लाख रुपये

वी एमटी - 12.18 लाख रुपये

-

सीएनजी

-

वीएक्सआई (ओ) सीएनजी - 10.73 लाख रुपये

एस सीएनजी - 11.24 लाख रुपये

-

-

जेडएक्सआई (ओ) सीएनजी - 11.83 लाख रुपये

  • मारुति अर्टिगा चार वेरिएंट्सः एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई (ओ), जेडएक्सआई (ओ) और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है, जबकि टोयोटा एमपीवी तीन वेरिएंट्सः एस, जी और वी में आती है।
  • टोयोटा रुमियन की शुरुआती प्राइस मारुति अर्टिगा से 1.5 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

Toyota Rumion cabin

  • टोयोटा रुमियन के हर वेरिएंट की कीमत मारुति अर्टिगा के जिस वेरिएंट पर बेस्ड है, उससे 50,000 रुपये से भी ज्यादा रखी गई है। इसके फ्रंट डिजाइन में बदलाव किया गया है, वहीं केबिन में नया डैशबोर्ड और ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री दी गई है।
  • दोनों कारों में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पडल शिफ्टर्स, और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इनमें चार एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर (केवल सेकंड रो), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • दोनों एमपीवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103पीएस/137एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इनमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन, और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

Maruti Ertiga CNG

  • मारुति अर्टिगा कार के दो वेरिएंट्स के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन रखा गया है, जबकि रुमियन का केवल एक सीएनजी वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन में मिलेंगे इन 5 कलर्स के ऑप्शन,डालिए एक नजर

ऑटोमेटिक वेरिएंट

टोयोटा रुमियन

मारुति अर्टिगा

-

वीएक्सआई एटी - 11.28 लाख रुपये

एस एटी - 11.89 लाख रुपये

-

-

जेडएक्सआई एटी - 12.38 लाख रुपये

-

जेडएक्सआई+ एटी - 13.08 लाख रुपये

वी एटी - 13.68 लाख रुपये

-

  • रुमियन के ऑटोमेटिक वेरिएंट मारुति अर्टिगा से 60,000 रुपये महंगे है।

Toyota Rumion 6-speed AT

  • मारुति अर्टिगा के तीन वेरिएंट्स में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है, जबकि टोयोटा रुमियन के केवल दो वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
  • दोनों एमपीवी का सीधा मुकाबला एक-दूसरे से है। इन दोनों को किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो के विकल्प क तौर पर भी चुना जा सकता है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः टोयोटा रुमियन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience