• English
  • Login / Register

अब नए ब्रांड नेम ‘टाटा.ईवी’ के बैनर तले बिकेंगी टाटा की इलेक्ट्रिक कारें

संशोधित: अगस्त 29, 2023 05:12 pm | सोनू

  • 587 Views
  • Write a कमेंट

टाटा.ईवी की नई टैगलाइन ‘मूव विद मिनिंग’ है

Tata EV new brand identity and logo

  • टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार डिविजन के नए लोगो से पर्दा उठाया है।
  • नए ब्रांड के साथ नया साउंड भी तैयार किया है।
  • नए लोगो को कंपनी फेज वाइज कारों में देगी।

टाटा मोटर्स भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी है और अब टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल डिविजन को नया नाम ‘टाटा.ईवी’ दिया है। कुछ ऐसा ही महिंद्रा ने भी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों को बॉर्न इलेक्ट्रिक (बीई) ब्रांड नाम से उतारने की घोषणा की है।

परिवर्तन क्यों?

कंपनी के अनुसार, इसके पीछे का कारण सस्टेनिबिलिटी, कम्युनिटी और टेक्नोलॉजी की वैल्यू को जोड़ना है। नए ब्रांड की खुद की टैगलाइन - मूव विद मिनिंग भी रखी गई है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस फ्लेक्स-फ्यूल हाइब्रिड प्रोटोटाइप से उठा पर्दा, 85 प्रतिशत तक इथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर चलेगी ये कार

अन्य कारण

टाटा ने ईवी डिविजन को ना केवल नया नाम दिया है बल्कि नया लोगो भी बनाया है। इसमें टाटा नाम के आगे ‘.ईवी’ नाम जोड़ा गया है।

कंपनी ने टाटा.ईवी में ईवीओ टील कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है, जो सस्टेनिबिलिटी कमिटमेंट को दर्शाता है। टाटा ने ईवी डिविजन के लिए एक यूनिक साउंड भी तैयार किया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्टिट और पावरफुल रिपल साउंड का कोम्बिनेशन है।

कब कारों पर दिखेगा ये नया लोगो?

टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है जिसका मार्केट शेयर 70 प्रतिशत से भी ज्यादा है। कंपनी ने कहा है कि वह अपनी नई आईडेंटीटी को फेज वाइज जारी करेगी। हमारा मानना है कि यह नया लोगो और नई आईडेंटीटी जल्द ही हमें देखने को मिल सकती है, और अनुमान है कि यह 14 सितंबर को अपकमिंग टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के साथ हमें नजर आ सकती है।

Tata Harrier EV concept

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स के अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में दो अन्य इलेक्ट्रिक कारः टियागो ईवी और टिगोर ईवी भी मौजूद हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स की योजना पंच ईवी, हैरियर ईवी और कर्व ईवी को भी लॉन्च करने की है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी पहली बार चार्ज होती आई नजर, जानिए कब तक होगी लॉन्च

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience