पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
पिछले सप्ताह दो प्रीमियम कारें भारत में लॉन्च हुई, वहीं एमजी ने कॉमेट ईवी का प्रोडक्शन शुरू किया
अप्रैल के पिछले सप्ताह यहां लैम्बॉर्गिनी और मर्सिडीज की नई परफॉर्मेंस कारें लॉन्च हुई, इसके अलावा जीप और स्कोडा ने कई स्पेशल एडिशन मॉडल भी यहां उतारे। हुंडई ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी के नाम का खुलासा किया। बीते सप्ताह ही हमने सिट्रोएन, टाटा और महिंद्रा के अपकमिंग मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान भी देखा।
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा खास, जानेंगे यहांः
एमजी कॉमेट ईवी का प्रोडक्शन शुरू
एमजी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी का प्रोडक्शन गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू कर दिया है। जल्द ही कंपनी इसे भारत में पेश करेगी। यह एक छोटी टू-डोर इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें चार लोग बैठ सकेंगे।
हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी के नाम का हुआ खुलासा
हुंडई अपनी नई माइक्रो एसयूवी को ‘एक्सटर’ नाम से उतारेगी। यह कार टाटा पंच की टक्कर मे आएगी। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
पिछले सप्ताह लॉन्च हुई ये कारें
- लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस: सुपरकार बनाने वाली कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने यूरूस एस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे यूरूस लाइनअप में परफॉर्मेंट वेरिएंट के नीचे पोजिशन किया गया है।
- मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीटी 63 एस परफॉर्मेंस: जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में पहली 4-डोर प्लग-इन हाइब्रिड परफॉर्मेंस कूपे को लॉन्च किया है। इस परफॉर्मेंस कूपे कार को प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है।
- स्कोडा कार के स्पेशल एडिशनः स्कोडा ने अपनी दो कारों के नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। स्कोडा ने स्लाविया का एनिवर्सरी एडिशन और कुशाक का लावा ब्लू एडिशन उतारा है। इन स्पेशल एडिशन को इनके चुनिंदा टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर तैयार किया गया है।
- जीप मेरिडियन स्पेशल एडिशन: जीप ने हाल ही में मेरिडियन के दो नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं जिन्हें अपलैंड और एक्स नाम दिया गया है। ये स्पेशल एडिशन नए कलर शेड और कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किए गए हैं।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन का टीजर जारी
टाटा ने नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन का टीजर जारी किया है। इससे पहले डार्क एडिशन का ऑप्शन नेक्सन के इंटरनल कंब्शन इंजन (आईसीई) वेरिएंट्स और नेक्सन ईवी प्राइम में ही मिलता था।
सिट्रोएन सी3 का नया टॉप वेरिएंट लॉन्च
सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक का नया टॉप मॉडल शाइन लॉन्च किया है। इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 का भी नया टॉप वेरिएंट उतार सकती है।
महिंद्रा थार की प्राइस में हुआ इजाफा
महिंद्रा ने थार की कीमत में इजाफा किया है, जिसके चलते ये कार पहले से 55,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखीं ये कारें
पिछले सप्ताह कई अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिनमें सिट्रोएन की सी3-बेस्ड थ्री-रो एसयूवी, फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन और फेसलिफ्ट टाटा सफारी शामिल थी। बीते सप्ताह हमने महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को भी कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा था।
एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें
Looks wise realy amazing little small but very good.MG has to come with a very good price and range, then that will help.