• English
  • Login / Register

जीप मेरिडियन के दो नए स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च,कीमत 33.41 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 11, 2023 06:02 pm । भानुजीप मेरिडियन

  • 569 Views
  • Write a कमेंट

  • रूफ कैरियर और साइड स्टेप्स के साथ सनशेड्स,कार्गो मैट्स और टायर इंफ्लेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अपलैंड एडिशन में 
  • ग्रे रूफ, अलॉय व्हील्स के साथ ग्रे पॉकेट्स और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं मेरिडियन एक्स में 
  • सिल्वर मून और गैलेक्सी ब्लू जैसे नए कलर ऑप्शंस दिए गए हैं इनमेंं 
  • 32.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जीप मेरिडियन की शुरूआती कीमत 

जीप ने मेरिडियन एसयूवी के दो स्पेशल एडिशन 'अपलैंड' और 'एक्स' को लॉन्च किया है। इन स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और इनमें नए कलर ऑप्शंस और कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए हैं। हालांकि इनकी वेरिएंट अनुसार कीमत का भी खुलासा नहीं हुआ है मगर इनकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। 

कीमत 

Jeep Meridian

वेरिएंट के अनुसार इन स्पेशल एडिशन की कीमत 33.41 लाख रुपये से लेकर 38.46 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इन स्पेशल एडिशन की कीमत आपके द्वारा चुनी गई एसेसरीज पर भी काफी निर्भर करेगी। 

क्या नया है इनमें 

Jeep Meridian X Special Edition

मे​रेडियन एक्स स्पेशल एडिशन को एक अर्बन लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है जिसमें सिल्वर ग्रे कलर का ऑप्शन रखा गया है और इसमें ग्रे कलर की रूफ,ग्रे पॉकेट्स के साथ अलॉय व्हील्स,साइड मोल्डिंग और पडल लैंप्स दिए गए हैं। 

Jeep Meridian Upland Special Edition

वहीं मेरिडियन अपलैंड को एक ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है जिसमें गैलेक्सी ब्लू कलर दिया गया है। साथ ही इसमें रूफ कैरियर, स्प्लैश गार्ड, बूट ऑर्गनाइजर, सनशेड, कार्गो मैट और एक टायर इन्फ्लेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अपलैंड एडिशन बोनट पर डेकेल का फीचर भी दिया गया है। इन दोनों ​एडिशन में साइड स्टेप्स,एंबिएंट लाइटिंग और अलग स्टाइल के फ्लोर मैट्स भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: जीप रैंगलर फेसलिफ्ट से अमेरिका में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?

इसके अलावा कंपनी इन स्पेशल एडिशन के साथ आधी कीमत पर 11.6 इंच की रियर स्क्रीन्स की पेशकश भी कर रही है। 

मौजूदा फीचर्स

Jeep Meridian Cabin

स्टैंडर्ड मेरिडियन में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइन सेकंड और थर्ड रो सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और 9-स्पीकर एल्पाइन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

Jeep Meridian EngineJeep Meridian Engine

इसमें 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह टू-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।

कीमत और कंपेरिजन

Jeep Meridian

इन स्पेशल एडिशन की प्राइस के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं इनकी कीमत स्टैंडर्ड मेरिडियन से ज्यादा होगी। स्टैंडर्ड जीप मेरिडियन की कीमत 32.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लोस्टर से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience