जीप रैंगलर फेसलिफ्ट से अमेरिका में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?
संशोधित: अप्रैल 06, 2023 03:36 pm | स्तुति | जीप रैंगलर 2023-2024
- 622 Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट रैंगलर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन और 12-वे पावर्ड और हीटेड फ्रंट सीटें जैसे नए फीचर्स भी शामिल हो गए हैं।
जीप रैंगलर के फेसलिफ्ट वर्जन से अमेरिका के बाजार में पर्दा उठ गया है। इसके केबिन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
लुक्स में है दमदार
जीप ने फेसलिफ्ट रैंगलर में रैंगलर रुबिकन 20वें एडिशन वाली ही अपडेटेड 7-स्लॉट ग्रिल (स्लिमर और ब्लैक टेक्सचर्ड स्लॉट के साथ) दी है। इस ऑफ-रोडर कार के रुबिकन वर्जन में फ्रंट बंपर पर फ़ैक्ट्री फिटेड विंच (3650 किलोग्राम टोइंग केपेबिलिटी के साथ) दी गई है। इसके अलावा इसमें फ्रंट विंडशील्ड पर इंटीग्रेटेड एंटीना भी दिया गया है जो ऑफ रोडिंग के दौरान इसे पेड़-पौधों से बचाएगा।
नया अपडेट मिलने के साथ इसमें नए टायर भी शामिल हो गए हैं जिनका साइज़ 17 से 20-इंच (स्टैंडर्ड रैंगलर) और 32 से 35 इंच (रुबिकन वर्जन) है। कंपनी इस कार के साथ चुनने के लिए कई सारे टॉप, डोर और विंडशील्ड ऑप्शंस भी दे रही है जिनमें नया सॉफ्ट-टॉप (स्टैंडर्ड), दो हार्डटॉप और ड्यूल-डोर ग्रुप के साथ डिटेचेबल डोर शामिल हैं।
मॉडर्न केबिन से लैस
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट के केबिन में इंस्ट्रूमेंट पैनल पर कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नप्पा लैदर सीटें भी दी गई हैं। कंपनी ने इस गाड़ी के डैशबोर्ड को भी अपडेट किया है, इसमें पहले मिलने वाले सर्कुलर सेंट्रल एसी वेंट्स की जगह अब पतली हॉरिजोंटल यूनिट दे दी गई है जिससे बड़ी टचस्क्रीन को इसमें ऊपर की तरफ पोज़िशन किया जा सके। जीप ने इस गाड़ी के केबिन में साउंड-प्रूफ मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते यह गाड़ी एकदम शांत राइड देगी।
प्रेक्टिकेलिटी के मामले में भी नई रैंगलर काफी अच्छी है। इसमें सात यूएसबी टाइप-ए और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट (दो टाइप-सी फ्रंट पर), कई सारे 12 वोल्ट सॉकेट और होम इलेक्ट्रिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए 115वोल्ट एसी पावर सॉकेट दिया गया है।
फीचर अपडेट
इसमें सबसे बड़ा अपडेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का किया गया है। अब इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला पावरफुल 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है जो स्टेलेंटिस के लेटेस्ट यूकनेक्ट5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इसमें कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स, पांच यूज़र प्रोफ़ाइल और वेले मोड, वॉइस रिकग्निशन और एलेक्सा 'होम टू कार' कनेक्टिविटी भी दी गई है।
यूएस में एडवेंचर के शौक़ीन लोगों के लिए जीप ने इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट पर 'ट्रेल्स ऑफरोड' सॉफ्टवेयर भी जोड़ा है जिसे 3,000 से ज्यादा ट्रेल्स को एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेकर अपग्रेड किया जा सकता है। यह देशभर में जीप के "62 बैज ऑफ ऑनर" पाथ सहित कई पॉपुलर ऑफ-रोड ट्रेल्स दिखाने में सक्षम है।
फेसलिफ्ट रैंगलर एसयूवी में 12-वे पावर-एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीटें, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट कैमरा और 9-स्पीकर अल्पाइन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 85 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिनमें साइड और कर्टन एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।
![2024 Jeep Wrangler](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![2024 Jeep Wrangler Rubicon](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
2024 जीप रैंगलर मैं अपडेटेड फ्रंट व रियर एक्सेल दिया गया है। इसका क्रॉल रेश्यो भी काफी अच्छा है। यह ऑफ-रोडर कार अपडेटेड ग्राउंड क्लीयरेंस और अच्छी वॉटर-वेडिंग केपेसिटी के साथ आती है।
इसमें कई सारी पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिफाइड 4एक्सई वर्जन भी शामिल हैं। रैंगलर फेसलिफ्ट में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (270 पीएस) (8-स्पीड एटी के साथ) और 3.6-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन (285 पीएस) (6-स्पीड एमटी और 8-स्पीड एटी के साथ) के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है।
भारत लॉन्च व कीमत
अनुमान है कि फेसलिफ्ट रैंगलर को भारत में 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर से है। मौजूदा रैंगलर को भारत में असेंबल करके बेचा जाता है।
यह भी पढ़ें : किया सोनेट फेसलिफ्ट के स्पाय शॉट्स आए सामने, 2024 तक होगी लॉन्च