• English
  • Login / Register

किया सोनेट फेसलिफ्ट के स्पाय शॉट्स आए सामने, 2024 तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2023 01:31 pm । भानुकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 602 Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet 2024

  • अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल,अलॉय व्हील्स और नए डिजाइन के हेडलैंप्स और टेललैंप्स आए नजर
  • नई अपहोल्स्ट्री और नए फीचर्स के साथ एक नया केबिन आ सकता है नजर
  • पहले की तरह पेट्रोल,टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मिलेेंगे मैनुअल,आईएमटी और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस
  • अप्रैल 2024 तक की जा सकती है लॉन्च, अभी के मुकाबले ज्यादा रखी जा सकती है कीमत 

साउथ कोरिया में किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार स्पॉट किया गया है। भारत में अगस्त 2020 में लॉन्च हुई ये सब कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी पॉपुलर मॉडल्स में से एक है। इसमें समय समय पर पावरट्रेन और फीचर्स देकर अपडेट दिया जाता रहा है मगर अब ऐसा पहली बार होगा कि इसे कोई बड़ा अपडेट दिया जाएगा। 

स्टाइलिंग अपडेट्स

Kia Sonet 2024

स्पाय शॉट्स को देखें तो 2024 किआ सोनेट के फ्रंट प्रोफाइल में कुछ बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। इसमें नई ग्रिल दी गई है और हेडलैंप को भी नई स्टाइलिंग दी गई है जो प्रोजेक्टर यूनिट है। इसके फ्रंट का लुक इन्वर्टेड कॉमा जैसा नजर आ रहा है जहां हेडलैंप्स उपरी हिस्से में दिखाई दे रहे हैं और इनके बीच में डेटाइम ​रनिंग लैंप्स नजर आ रहे हैं। वहीं फॉगलैंप्स नीचे की ओर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: 2022 में किया सोनेट के आईएमटी वेरिएंट्स रहे ग्राहकों की पहली पसंद, हर 3 में से 1 ने इसे चुना

इस कार के साइड प्रोफाइल में काफी कम बदलाव नजर आ रहे हैं जहां सोनेट एक्स लाइन की तरह पतली व्हील आर्क क्लैडिंग और वैसे ही डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन की बात करें तो यहां टेललैंप का डिजाइन भी इन्वर्टेड कॉमा जैसा है और यहां अपडेटेड बंपर भी दिया गया है। इसमें मौजूदा कारों की तरह कनेक्टेड लाइटिंग सेटअप दिया जा सकता है जो कि एक नया ट्रेंड है। कुल मिलाकर मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन बिल्कुल फ्रैश लुक लेकर आएगा। 

Kia Sonet 2024

केबिन को भी मिलेगा अपडेट 

पहले से ही किआ सोनेट का केबिन काफी प्रीमियम नजर आता रहा है और अब हमें उम्मीद है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन में भी ये चीज दोहराई जाएगी। इसके अपडेटेड मॉडल में नए डिजाइन की अपहोल्स्ट्री और नए ही डिजाइन का सेंटर कंसोल देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें कोई बड़े बदलाव नजर नहीं आएंगे मगर उम्मीद है कि ये और भी ज्यादा रिफ्रेश्ड नजर आएगा। 

यह भी पढ़ें: किया सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और कार्निवल अब आर्मी, नेवी और एयरफोर्स कैंटीन में रहेगी उपलब्ध ज्यादा फीचर्स 

Kia Sonet

किआ सोनेट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ और नए फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें फ्रंट सीटों के लिए हीटिंग फंक्शंस और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हो सकते हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें पहले से ही छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। उम्मीद है कि इसके 2024 मॉडल में 360 डिग्री कैमरा को भी शामिल किया जा सकता है। 

क्या पावरट्रेन में होगा कोई बदलाव?

इसके इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन में बदलाव होने की संभावना काफी कम है। 2024 किआ सोनेट में पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल,1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ही ऑप्शंस दिए जाएंगे। साथ ही इन इंजन के साथ मैनुअल,आईएमटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस रखे जाएंगे। 

संभावित कीमत 

Kia Sonet 2024

फेसलिफ्टेड किआ सोनेट को अप्रैल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 2023 मॉडल की मौजूदा कीमत से ज्यादा हो सकती है जो अभी 7.79 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। पहले की तरह इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू,टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300,रेनो काइगर,निसान मैग्नाइट और मारुति सुजुकी ब्रेजा से रहेगा। 

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience