• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट टाटा सफारी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: अप्रैल 12, 2023 03:01 pm । सोनूटाटा सफारी

  • 729 Views
  • Write a कमेंट

2024 सफारी के आगे वाले हिस्से की झलक कैमरे में कैद हुई है और इसकी हेडलाइटें हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है

2024 Tata Safari Facelift

  • नई टाटा सफारी के डिजाइन में कई अहम बदलाव हो सकते हैं। 
  • इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन (170पीएस/350एनएम) दिया जाएगा।
  • इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
  • फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी के टेस्टिंग मॉडल की कई तस्वीरे इंटरनेट पर पहले ही सामने आ चुकी है। अब एक बार फिर ये कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, इसबार इसके आगे वाले हिस्से की झलक देखने को मिली। क्या मिलेगा नई सफारी कार में खास, जानेंगे आगेः

डिजाइन

2024 Tata Safari Facelift

टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल को कवर से ढ़का गया था, लेकिन फिर भी इसके नए हेडलैंप्स की डिजाइन सामने आई है। नई सफारी में ट्रेपजोडिएल शेप्ड हेडलाइटें दी गई है और इसके लाइटिंग सेटअप में वर्टिकल पट्टियां लगी है। इसमें पतली बोनट लाइन भी दी गई है, जिस पर हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट की तरह एक सिर से दूसरे सिरे तक फैली एलईडी डीआरएल स्ट्रिप मिलेगी। इसके अलॉय व्हील भी नई डिजाइन के हैं।

साइड और पीछे वाले हिस्से के डिजाइन की बात करें तो यहां से ये पहले दिखे मॉडल जैसी ही लग रही है। पीछे की तरफ इसमें ज्यादा मॉडर्न लुक वाला लाइटिंग सेटअप दिया जा सकता है। इसके केबिन में नया गियर सिलेक्टर और नए स्टीयरिंग व्हील बटन दिए जा सकते हैं, ये चीजें हमने इससे पहले नजर आई फेसलिफ्ट हैरियर में देखी थी। यह पहले की तरह 5 सीटर और 7 सीटर सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में आ सकती है।

फीचर्स

New Tata Safari

टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी एसयूवी में पहले ही कई अच्छे खासे फीचर दे चुकी है जिनमें नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर शामिल है।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ये हैं मार्च 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कारें

इंजन

New Tata Safari

नई टाटा हैरियर और सफारी में मौजूदा मॉडल वाला ही 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन (170पीएस और 350एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड मेनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। टाटा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (170पीएस/280एनएम) का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है। कंपनी ने इस इंजन से 2023 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया था।

कीमत और कंपेरिजन

फेसलिफ्ट टाटा सफारी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अल्कजार से रहेगा। फेसलिफ्ट हैरियर को पहले उतारा जा सकता है और इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में हैरियर की प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा सफारी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience