नई टाटा नेक्सन फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की दिखी झलक
संशोधित: अप्रैल 10, 2023 06:00 pm | सोनू | टाटा नेक्सन
- 566 Views
- Write a कमेंट
नई टाटा नेक्सन को नए स्टाइल और कई फीचर अपग्रेड देकर उतारा जाएगा
- अपडेट नेक्सन के केबिन में नए डिजाइन के साथ नई अपहोल्स्ट्री दी जाएगी।
- अविन्या इंस्पायर्ड स्टीयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े टचस्क्रीन सिस्टम की भी झलक देखने को मिली है।
- एक्सटीरियर में नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ कनेक्टेड एलईडी एलिमेंट्स दिए जाएंगे।
- इसमें नया 125पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और मौजूदा मॉडल वाला डीजल इंजन मिलेगा।
2023 टाटा नेक्सन को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार ये पार्क की हुई थी जिससे इसकी नजदीक से फोटो ली गई है। फोटो में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन की भी झलक देखी जा सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई नेक्सन कार इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।
नया इंटीरियर
टाटा नेक्सन 2023 का केबिन नई डिजाइन का होगा। फोटोज पर गौर करें तो इसमें टाटा अविन्या से इंस्पायर्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसके बीच में रेक्टांगुलर फ्लेट सरफेस दिया गया है। हमारा मानना है कि यहां पर टाटा का लोगो दिया जा सकता है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल अब बड़ा लग रहा है, ऐसे में ये अनुमान लगाए जा रह हैं कि इसमें हैरियर वाली नई 7-इंच डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: टाटा सफारी को भारत में पूरे हुए 25 साल, जानिए अब तक कितनी बदली ये कार
इसके सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया गया है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के लिए नया गियर लिवर और फोन रखने के लिए नया स्पेस दिया गया है। एसी वेंट्स के नीचे ग्लोस ब्लैक फिनिश भी देखी जा सकता है। नई नेक्सन में बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, यही सिस्टम हाल ही में हैरियर और सफारी में भी दिया गया है। टाटा ने इसकी अपहोल्स्ट्री को ब्लू कलर में रखा है जो इसे प्रीमियम लुक दे रही है।
एक्सटीरियर में होंगे ये बदलाव
नई नेक्सन में आगे की तरफ कई नए विजुअल एलिमेंट्स दिए जाएंगे जिनमें फुल चौड़ी एलईडी डीआरएल, ज्यादा बड़ा बूट स्पेस, वर्टिकल हेडलैंप्स, और स्प्लिट एयरडैम शामिल होंगे। टेस्टिंग मॉडल में नए अलॉय व्हील भी देखे जा सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें नए बंपर और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए जाएंगे। टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि यह इसका टॉप वेरिएंट है जिसमें रेंज रोवर स्टाइल रूफ माउंटेड रियर वाइपर और वाशर भी दिए गए हैं।
नए फीचर
2023 नेक्सन में नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। यह पहले से फीचर लोडेड कार है जिसमें वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
क्या इंजन में होगा बदलाव?
2023 टाटा नेक्सन में पहले की तरह 1.5-लीटर डीजल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलना जारी रह सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें नया और अपडेट 1.2-लीटर टीजीडीआई इंजन भी दे सकती है जो 125पीएस की पावर और 225एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसमें एएमटी की जगह डीसीटी गियरबॉक्स भी दे सकती है।
संभावित कीमत
फेसलिफ्ट नेक्सन की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में इस कार की प्राइस 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से रहेगा। टेस्टिंग के दौरान दिखी नई नेक्सन के डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी देखने को मिल सकते हैं।
यह भी देखेंः नेक्सन ऑन रोड प्राइस