मारुति फ्रॉन्क्स vs मारुति ब्रेज़ा vs किया सोनेट vs हुंडई वेन्यू vs निसान मैग्नाइट vs रेनो काइगर : माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2023 11:04 am । स्तुतिमारुति फ्रॉन्क्स

  • 700 Views
  • Write a कमेंट

फ्रॉन्क्स एक एसयूवी-क्रॉसओवर कार है, इसका मुकाबला इसी साइज़ में आने वाली सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से है। 

Maruti Fronx

 मारुति फ्रॉन्क्स को भारतीय बाजार में अप्रैल 2023 के अंत में लॉन्च किया जाने वाला है। यह गाड़ी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेगी। इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। सेगमेंट में इसका मुकाबला सात सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से रहेगा जो कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती हैं। मारुति ने फ्रॉन्क्स एसयूवी के माइलेज फिगर की जानकारी भी साझा कर दी है। चलिए जानते हैं माइलेज के मामले में यह मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देगी टक्कर :-  

मारुति फ्रॉन्क्स vs ब्रेज़ा 

स्पेसिफिकेशन 

फ्रॉन्क्स 

ब्रेज़ा 

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

90 पीएस/ 113 एनएम

100 पीएस/ 148 एनएम 

103 पीएस / 137 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

माइलेज  

21.79 किमी/लीटर / 22.89 किमी/लीटर

21.5 किमी/लीटर/ 20.1 किमी/लीटर

17.03 किमी/लीटर/ 18.76 किमी/लीटर

  • ब्रेज़ा मारुति की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद पॉपुलर कार है, जबकि फ्रॉन्क्स एक ज्यादा सस्ती एसयूवी-क्रॉसओवर कार साबित होगी। यदि आपको ज्यादा दमदार लुक्स वाली बलेनो चाहिए तो ऐसे में फ्रॉन्क्स एसयूवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। 

  • ब्रेज़ा सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें सबसे ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं, फ्रॉन्क्स एसयूवी की बात करें तो यह इससे 6 किमी/लीटर (सर्टिफाइड) ज्यादा का माइलेज देती है। 

  • जिन लोगों को लगता है कि फ्रॉन्क्स का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ब्रेज़ा से कम पावरफुल है, ऐसे में वह इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन पर एक नज़र डाल सकते हैं जो ऑन-रोड इसके जैसी ही परफॉरमेंस देता है।

मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन 

स्पेसिफिकेशन 

फ्रॉन्क्स 

नेक्सन 

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

90 पीएस / 113 एनएम 

100 पीएस / 148 एनएम 

120 पीएस / 170 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5- स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एएमटी 

माइलेज 

21.79 किमी/लीटर / 22.89 किमी/लीटर

21.5 किमी/लीटर/ 20.1 किमी/लीटर

17.1 किमी/लीटर 

  • नेक्सन ऑन रोड फ्रॉन्क्स से ज्यादा पावरफुल साबित होती है। इन दोनों कारों के टर्बो पेट्रोल इंजन का कंपेरिजन करें तो भी नेक्सन एसयूवी फ्रॉन्क्स से ज्यादा पावरफुल है।  
  • मारुति फ्रॉन्क्स टाटा एसयूवी से 6 किमी/लीटर ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है। 

फ्रॉन्क्स vs एक्सयूवी300 

स्पेसिफिकेशन 

फ्रॉन्क्स 

एक्सयूवी300

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

90 पीएस / 113 एनएम 

100 पीएस / 148 एनएम 

110 पीएस / 200 एनएम 

130 पीएस / 250 एनएम तक 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

6 -स्पीड एमटी / 6-स्पीड एएमटी 

6-स्पीड एमटी

माइलेज 

21.79 किमी/लीटर/ 22.89 किमी/लीटर 

21.5 किमी/लीटर / 20.1 किमी/लीटर 

17.1 किमी/लीटर 

-

  • एक्सयूवी300 में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन ही दिया गया है जो फ्रॉन्क्स से ज्यादा पावरफुल साबित होता है। 

  • माइलेज की बात करें तो फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एक्सयूवी300 कार से 6 किमी/लीटर ज्यादा का माइलेज देगी।   

मारुति फ्रॉन्क्स vs किया सोनेट/हुंडई वेन्यू

Kia Sonet

स्पेसिफिकेशन 

फ्रॉन्क्स 

सोनेट 

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

90 पीएस/ 113 एनएम 

100 पीएस/ 148 एनएम

83 पीएस/ 113 एनएम

120 पीएस / 172 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी 

माइलेज

21.79 किमी/लीटर / 22.89 किमी/लीटर 

21.5 किमी/लीटर  / 20.1 किमी/लीटर 

18.4 किमी/लीटर 

18.2 किमी/लीटर / 18.3 किमी/लीटर 

  • इन तीनों एसयूवी कारों में एक जैसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, लेकिन हुंडई और किया की कारों में दिया गया टर्बो पेट्रोल इंजन इससे ज्यादा पावरफुल साबित होता है। 

  • सोनेट और वेन्यू का माइलेज फिगर फ्रॉन्क्स टर्बो से इतना ज्यादा पीछे नहीं है। इन तीनों कारों के माइलेज आंकड़ों के बीच अंतर केवल 3 किमी/लीटर का है। 

मारुति फ्रॉन्क्स Vs निसान मैग्नाइट/ रेनो काइगर 

2022 renault kiger

स्पेसिफिकेशन 

फ्रॉन्क्स 

मैग्नाइट/काइगर 

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर/टॉर्क 

90 पीएस/ 113 एनएम

100 पीएस/ 148 एनएम

72 पीएस / 96 एनएम

100 पीएस / 160 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी  / 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी (केवल काइगर)  

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

माइलेज 

21.79 किमी/लीटर / 22.89 किमी/लीटर

21.5 किमी/लीटर / 20.1 किमी/लीटर

18.75 किमी/लीटर / -

20 किमी/लीटर/ 17.7 किमी/लीटर

  • मैग्नाइट और काइगर एसयूवी का फ्रॉन्क्स से कड़ा मुकाबला है। इन दोनों ही कारों में दिए गए टर्बो पेट्रोल इंजन फ्रॉन्क्स जैसी ही परफॉरमेंस और माइलेज (20 किमी/लीटर के आसपास) देते हैं। 

  • मैग्नाइट और काइगर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन फ्रॉन्क्स से कम पावरफुल है और यह इतनी अच्छी माइलेज भी नहीं देता है। 

निष्कर्ष : 

सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के कंपेरिजन से हमनें पाया कि सभी कारों में से मारुति फ्रॉन्क्स सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार साबित होती  है। हालांकि, फ्रॉन्क्स के मुकाबले में मौजूद सभी कारों में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो माइलेज और परफॉरमेंस के बीच के गैप को बेलेंस कर देता है। फ्रॉन्क्स एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक कारों के बीच कंपेरिजन देखने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें। 

यह भी पढ़ें : हुंडई की कारें हुईं महंगी, 13,000 रुपये तक बढ़ी कीमतें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience