• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 का नया टॉप मॉडल शाइन हुआ लॉन्च, मिलेंगे अब पहले से ज्यादा फीचर्स

प्रकाशित: अप्रैल 13, 2023 06:28 pm । सोनूसिट्रोएन सी3

  • 603 Views
  • Write a कमेंट

शाइन वेरिएंट फिलहाल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारा जाएगा

Citroen C3 Shine variant

  • सिट्रोएन सी3 अब तीन वेरिएंटः लाइव, फील और शाइन में उपलब्ध है।
  • इसकी कीमत फील वेरिएंट से 50,000 रुपये से ज्यादा है।
  • शाइन वेरिएंट की प्राइस 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
  • शाइन वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • इसमें फॉग लैंप्स, 15 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और रिवर्स कैमरा जैसे नए फीचर दिए गए हैं। 
  • सिट्रोएन जल्द शाइन वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी देगी।
  • जल्द ही सी3 के इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 का भी नया शाइन वेरिएंट उतारा जाएगा।

सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक का नया और ज्यादा फीचर लोडेड टॉप शाइन वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें कई अतिरिक्त फीचर शामिल किए हैं जिसके चलते इसकी कीमत फील वेरिएंट से 50,000 रुपये से ज्यादा रखी गई है। इस नए टॉप मॉडल में फिलहाल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है।

वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

कीमत

लाख

6.16 लाख रुपये

फील

7.08 लाख रुपये

फील वाइब पैक

7.23 लाख रुपये

फील ड्यूल टोन

7.23 लाख रुपये

फील ड्यूल टोन वाइब पैक

7.38 लाख रुपये

शाइन (नया)

7.60 लाख रुपये

शाइन वाइब पैक (नया)

7.72 लाख रुपये

शाइन ड्यूल टोन (नया)

7.75 लाख रुपये

शाइन ड्यूल टोन वाइब पैक (नया)

7.87 लाख रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्राइस सी3 के 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स की है। हमारा मानना है कि जल्द ही सी3 के इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 में भी शाइन वेरिएंट शामिल किया जा सकता है।

क्या मिलेगा शाइन वेरिएंट में?

Citroen C3 rear view camera
Citroen C3 connected car tech

इस नए वेरिएंट में डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम), 15 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम), और फॉग लैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं। सिट्रोएन ने इसमें रियर स्किड प्लेट, रिवर्स कैमरा, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वाशर, और 35 फीचर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए हैं।

इंजन

Citroen C3 1.2-litre naturally aspirated petrol engine

सिट्रोएन ने शाइन वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है जो 82पीएस की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सिट्रोएन सी3 में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110पीएस/190एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, हालांकि यह इंजन केवल इसके मिड वेरिएंट फील में मिलता है। जल्द ही सिट्रोएन शाइन वेरिएंट में भी ये टर्बो पेट्रोल इंजन देगी।

कंपेरिजन

Citroen C3 Shine variant

सिट्रोएन सी3 का मुकाबला मारुति वैगनआर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है। वहीं प्राइस और साइज के मोर्चे इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है। कुछ मोर्चे पर इसकी टक्कर रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और अपकमिंग मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से भी है।

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience