एमजी कॉमेट ईवी का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 19 अप्रैल को उठेगा इस छोटी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा
प्रकाशित: अप्रैल 13, 2023 06:46 pm । भानु । एमजी कॉमेट ईवी
- 854 Views
- Write a कमेंट
- एमजी के गुजरात स्थित प्लांट में कॉमेट ईवी की पहली यूनिट बनकर तैयार
- 4 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी वाली 2 डोर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है ये
- इंफोटेनमेंट और क्लस्टर के लिए 10 इंच की ड्युअल डिस्प्ले का फीचर मिलेगा इसमें, रियर कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद
- दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं इसमें, 300 किलोमीटर तक हो सकती है रेंज
- 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक हो सकती है इसकी कीमत
एमजी मोटर्स ने गुजरात में स्थित अपने हलोल प्लांट में कॉमेट ईवी का मास प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी की इस ब्रांड न्यू माइक्रो इलेक्ट्रिक हैचबैक कार का डेब्यू 19 अप्रैल को होगा। टीजर के जरिए इसके प्रीमियम इंटीरियर की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
कॉमेट ईवी कंपनी के जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसपर एमजी के सहयोगी ब्रांड्स के दूसरे ग्लोबल मॉडल्स भी तैयार किए जा चुके हैं। ये एक छोटी हैचबैक कार है जिसमें छोटे व्हील्स लगे हैं और ये किसी क्वाड्रीसाइकिल की तरह लगती है, जिसका साइज टाटा नैनो से छोटा है और इसमें दो दरवाजे दिए गए हैं और 4 लोग बैठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में अगले तीन महीने में उतारी जा सकती हैं ये टॉप 10 कारें
इस कार का केबिन काफी प्रीमियम होगा जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच का ड्युअल डिस्प्ले, मैनुअल एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इस नई इलेक्ट्रिक कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कॉमेट ईवी जैसी दिखने वाली इंडोनेशियन मार्केट में उपलब्ध वुलिंग एयर ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 200 किलोमीटर तक है, जबकि बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 300 किलोमीटर तक है। अब देखने वाली बात ये है कि भारत में एमजी बैजिंग वाली इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कौनसे बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। कॉमेट ईवी में 40पीएस रियर-एक्सल माउंटेड मोटर दी जा सकती है।
ये भी देखें: भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें
एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है और इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से होगा। हालांकि ये अपने मुकाबले में मौजूद कारों से छोटी ही साबित होगी।