भारत में अगले तीन महीने में उतारी जा सकती हैं ये टॉप 10 कारें

संशोधित: अप्रैल 11, 2023 11:53 am | सोनू | मारुति जिम्नी

  • 306 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming Cars Q2 2023

2023 की दूसरी तिमाही भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के काफी खास होगी। अगले तीन महीनों में यहां कई नई एसयूवी, एक इलेक्ट्रिक, नए एडिशन और कई फेसलिफ्ट मॉडल पेश किए जाएंगे। यहां हमने उन टॉप 10 कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें अगले तीन महीनों में पेश किया जा सकता है।

मारुति फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

लॉन्च डेट: अप्रैल के आखिर तक

संभावित कीमत: 8 लाख रुपये से शुरू

मारुति की ब्रांड न्यू क्रॉसओवर एसयूवी इस महीने के आखिर तक आएगी। फ्रॉन्क्स में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसका मुकाबला हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज से रहेगा।

एमजी कॉमेट ईवी

MG Comet EV

अनविल: अप्रैल के आखिर तक

संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू

एमजी की भारत में पांचवी कार कॉमेट ईवी होगी जिससे अप्रैल में पर्दा उठेगा। इस छोटी दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार में चार पैसेंजर बैठ पाएंगे। इसका मुकाबला टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। कॉमेट ईवी में 17.3केडब्ल्यूएच और 26.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिए जा सकते हैं और इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), ऑटोमेटिक एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

सिट्रोएन कॉम्पैक्ट एसयूवी (सी3 एयरक्रॉस)

Citroen C3 Compact SUV

अनविल: 27 अप्रैल

संभावित कीमतः 9 लाख रुपये से शुरू

सिट्रोएन इस महीने के आखिर में एक नई एसयूवी कार से पर्दा उठाएगी। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा। यह एक थ्री-रो एसयूवी कार होगी जो सी3 हैचबैक का ही एक्सटेंडेड वर्जन होगा। इसमें 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। सिट्रोएन कॉम्पैक्ट एसयूवी में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, डिजिटल स्पीडोमीटर, छह एयरबैग, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

मारुति जिम्नी

Maruti Jimny side

लॉन्च: मई

संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू

मारुति की ऑफ रोडिंग कार जिम्नी इस गर्मियों के सीजन में भारत में लॉन्च होगी और यह महिंद्रा थार को टक्कर देगी। इसमें 103पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। मारुति जिम्नी में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

Honda Compact SUV

अनविल: मई

संभावित कीमत: 11 लाख रुपये से शुरू

अब होंडा भी भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। यहां होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से रहेगा। होंडा एसयूवी को ऊंचे बॉडी स्टांस और हैवी बॉडी क्लेडिंग के साथ पेश किया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जर, छह एयरबैग और रडार बेस्ड एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

हुंडई एसयूवी

Hyundai Micro SUV

अनविल: मई

संभाावित कीमत: 6 लाख रुपये से शुरू

हुंडई भारत में एक ब्रांड एसयूवी ला रही है जिसका कंपेरिजन टाटा पंच से हो सकता है। इस माइक्रो एसयूवी में ग्रैंड आई10 निओस वाला 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 100पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रो इंजन का ऑप्शन दिए जाने की भी संभावना है। हुंडई की दूसरी कारों की तरह इस नई एसयूवी में भी अच्छे खासे फीचर्स मिलेंगे जिनमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, सनरूफ और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर शामिल होंगे।

फेसलिफ्ट किया सेल्टोस

2023 Kia Seltos

अनविल: जून

संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू

किया मोटर्स इस साल के मध्य तक फेसलिफ्ट सेल्टोस को पर्दा उठा सकती है। नई सेल्टोस को नए डिजाइन में पेश किया जाएगा, जिसमें नई ग्रिल, अलग डिजाइन के अलॉय व्हील, नए हेडलैंप्स, नई टेललाइटें और ड्यूल एग्जॉस्ट दिए जाएंगे। इसके केबिन में भी अपडेट दिए जाएंगे और कुछ नए फीचर जोड़े जाएंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए रडार बेस्ड एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट सेल्टोस में वरना कार वाले 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

Tata Altroz CNG Boot

संभावित लॉन्च: जून

संभावित कीमत: 8.5 लाख रुपये से शुरू

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज सीएनजी से पर्दा उठाया था। इसमें कंपनी का नया ड्यूल-सिलेंडर टैंक सेटअप दिया गया है। दो छोटे सीएनजी टैंक लगे होने से इसमें बूट स्पेस का अच्छे से इस्तेमाल हो सकता है। अल्ट्रोज सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन मिलेगा जो 77पीएस की पावर देगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो सकता है। सीएनजी वेरिएंट्स में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

टाटा पंच सीएनजी

Tata Punch CNG At Auto Expo 2023

संभावित लॉन्च: जून

संभावित कीमतः 7.5 लाख रुपये से शुरू

अल्ट्रोज सीएनजी के साथ ही कंपनी ने पंच के सीएनजी वर्जन को शोकेस किया था और ये दोनों लॉन्च भी एक साथ हो सकती हैं। इसमें भी ड्यूल सीएनजी सिलेंडर सेटअप दिया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर इंजन के साथ सीएनजी किट दी जाएगी, जिसका माइलेज करीब 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो सकता है। इसमें अल्ट्रोज सीएनजी वाले फीचर मिल सकते हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके मिड और टॉप लाइन वेरिएंट्स में सीएनजी किट दी जा सकती है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

Tata Altroz Racer side

संभावित लॉन्च: जून

संभावित कीमत: 10 लाख रुपये

यह टाटा अल्ट्रोज का ही स्पोर्टी वर्जन है, जिसे इस गर्मी के सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। अल्ट्रोज रेसर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें ब्लैक व्हील, ब्लैक रूफ और हुड पर रेसिंग स्ट्रिप्स, और ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम शामिल है। रेसर में नेक्सन वाला 120पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो रेगुलर अल्ट्रोज टर्बो से 10पीएस ज्यादा पावरफुल है। यह अल्ट्रोज का सबसे फीचर लोडेड वर्जन हो सकता है जिसमें सनरूफ, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

इन सब के अलावा कुछ लग्जरी और प्रीमियम मॉडल्स भी अगले तीन महीनों में पेश किए जा सकते हैं, जिनमें मर्सिडीज एएमजी जीटी63 एस ई परफॉर्मेंस, लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस, फेसलिफ्ट मर्सिडीज बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एम2, और फेसलिफ्ट जे4 आदि शामिल हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience