• English
  • Login / Register

ये हैं सितंबर 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024 04:45 pm । सोनूमारुति अर्टिगा

  • 110 Views
  • Write a कमेंट

सितंबर में मारुति ब्रेजा टॉप पोजिशन से चौथे नंबर पर पहुंच गई और इसकी जगह मारुति अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई

Top-15 Highest Selling Cars Of September 2024

भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है और इस दौरान सितंबर में कारों की बिक्री में इजाफा दर्ज हुआ। पिछले महीने हुंडई क्रेटा, मारुति स्विफ्ट और किआ सोनेट जैसी कारें ग्राहकों को ज्यादा पसंद आई। हालांकि सितंबर महीने के सेल्स चार्ट में टॉप पोजिशन पर एसयूवी की जगह एमपीवी कार ने ली। यहां हमनें सितंबर 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

मॉडल

सितंबर 2024

सितंबर 2023

अगस्त 2024

मारुति अर्टिगा

17,441

13,528

18,580

मारुति स्विफ्ट

16,241

14,703

12,844

हुंडई क्रेटा

15,902

12,717

16,762

मारुति ब्रेजा

15,322

15,001

19,190

महिंद्रा स्कॉर्पियो

14,438

11,846

13,787

मारुति बलेनो

14,292

18,417

12,485

मारुति फ्रॉन्क्स

13,874

11,455

12,387

टाटा पंच

13,711

13,036

15,643

मारुति वैगनआर

13,339

16,250

16,450

मारुति ईको

11,908

11,147

10,985

टाटा नेक्सन

11,470

15,325

12,289

मारुति डिजायर

10,853

13,880

10,627

किआ सोनेट

10,335

4,984

10,073

मारुति ग्रैंड विटारा

10,267

11,736

9,021

हुंडई वेन्यू

10,259

12,204

9,085

Maruti Ertiga

  • सितंबर में मारुति अर्टिगा ने ब्रेजा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बनाई, और इसके बाद मारुति स्विफ्ट दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही।

  • हुंडई क्रेटा तीसरे नंबर पर बरकरार है, लेकिन इसकी अगस्त 2024 के मुकाबले पिछले महीने 850 यूनिट कम बिकी।

  • मारुति ब्रेजा नंबर-1 से चौथी पोजिशन पर पहुंच गई और इसकी बिक्री में करीब 4000 यूनिट की गिरावट दर्ज हुई।

Mahindra Scorpio N & Scorpio Classic

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की मंथली और सालाना दोनों सेल्स में इजाफा हुआ है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी बिक्री में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों की सेल्स शामिल है।

  • मारुति फ्रॉन्क्स और मारुति बलेनो दोनों की बिक्री 14,000 यूनिट के करीब थी। बलेनो की अगस्त के मुकाबले सितंबर में करीब 1800 यूनिट ज्यादा बिकी, वहीं फ्रॉन्क्स की मंथली डिमांड करीब 1500 यूनिट बढ़ी।

  • टाटा पंच की सालाना सेल्स 5 प्रतिशत तक बढ़ी, लेकिन इसकी मंथली सेल्स करीब 2000 यूनिट तक घटी है।

Maruti Wagon R

  • मारुति वैगनआर की मासिक और सालाना दोनों सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन फिर भी कंपनी सितंबर 2024 में इसकी 13000 से ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब रही।

  • मारुति ईको की सालाना डिमांड 7 प्रतिशत तक बढ़ी है। अगस्त के मुकाबले सितंबर में इसकी करीब हजार ज्यादा यूनिट बिकी।

Tata Nexon

  • टाटा नेक्सन की मासिक और सालाना सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है, और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट से बाहर हो गई।

  • मारुति डिजायर की अगस्त के मुकाबले सितंबर में करीब 200 यूनिट ज्यादा बिकी। हालांकि इसकी सालाना डिमांड में 3000 यूनिट से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

  • किआ सोनेट की अगस्त के मुकाबले सितंबर में करीब 260 यूनिट ज्यादा बिकी। इसकी सालाना डिमांड में सबसे ज्यादा 107 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Maruti Grand Vitara

  • मारुति ग्रैंड विटारा की अगस्त के मुकाबले सितंबर में करीब 2000 यूनिट ज्यादा बिकी, जिसके चलते यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार की लिस्ट में शामिल हो गई। हालांकि इसकी सालाना सेल्स में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

  • हुंडई वेन्यू सितंबर के सेल्स चार्ज में 15वें नंबर पर रही। इसकी मासिक सेल्स में करीब 1000 यूनिट की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जबकि सितंबर 2023 के मुकाबले सेल्स 16 प्रतिशत तक कम रही।

यह भी देखें: मारुति अर्टिगा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience