• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस में मारुति अर्टिगा के मुकाबले मिलेगा इन 17 फीचर का एडवांटेज

    प्रकाशित: मई 21, 2025 10:45 am । स्तुति

    41 Views
    • Write a कमेंट

    कैरेंस क्लाविस मारुति अर्टिगा एमपीवी से ज्यादा फीचर लोडेड और प्रीमियम कार है 

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस भारत में शोकेस हो चुकी है और यहां इसे 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसमें अपमार्केट डिजाइन और कई नए फीचर दिए गए हैं जिसके चलते यह मारुति अर्टिगा समेत कई दूसरी एमपीवी कारों से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी। कैरेंस क्लाविस की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि अर्टिगा की प्राइस 8.97 लाख रुपये से 13.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

    किआ कैरेंस क्लाविस एमपीवी में मारुति अर्टिगा के मुकाबले इन 17 फीचर का मिलेगा एडवांटेज :-  

    एलईडी हेडलाइट 

    Kia Carens Clavis LED Headlights

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस के टॉप वेरिएंट में 3-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है, जबकि मारुति अर्टिगा के सभी वेरिएंट में प्रोजेक्टर हैलोजन हेडलाइट स्टैंडर्ड दी गई है।  

    12.25 इंच टचस्क्रीन 

    Kia Carens Clavis Touchscreen

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस में इंफोटेनमेंट के लिए 12.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जबकि मारुति अर्टिगा में 7-इंच डिस्प्ले दिया गया है। अर्टिगा में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है, जबकि किआ कैरेंस क्लाविस में वायर्ड सेटअप मिलेगा। 

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि क्लाविस के लोअर वेरिएंट में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है।  

    12.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 

    Kia Carens Clavis Digital Driver's Display

    मारुति अर्टिगा एमपीवी में क्लासी लुक्स वाले एनालॉग डायल्स के साथ कलर्ड मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) दिया गया है, जबकि किआ कैरेंस क्लाविस में 12.25-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कई सारे कस्टमाइजेबल ऑप्शन मिलेंगे और यह गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी ड्राइवर तक पहुंचाएगा।  

    8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

    Kia Carens Clavis Bose Sound system

    कैरेंस क्लाविस में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है जो कि मारुति अर्टिगा के आर्केमि ट्यून्ड 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम से दो ज्यादा है। 

    पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें 

    Kia Carens Clavis ventilated seats

    किआ कैरेंस क्लाविस में ड्राइवर साइड के लिए 4-वे सेमी-पावर एडजस्टेबल सीट और दोनों फ्रंट पैसेंजर के लिए सीट वेंटिलेशन फंक्शन दिया गया है, जो अर्टिगा में नहीं मिलता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि क्लाविस की सीट पावर्ड हैं, लेकिन इसमें हाइट एडजस्टमेंट फंक्शन को मैनुअल हैंडल करना होगा। 

    वायरलेस फोन चार्जर 

    Kia Carens Clavis wireless phone charger

    किआ कैरेंस क्लाविस कार में वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है जो अर्टिगा में नहीं मिलता है। 

    64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग 

    किआ कैरेंस क्लाविस में एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जो आपको अपने मूड अनुसार 64 अलग-अलग कलर चुनने में मदद करेगा। इस एमपीवी कार का केबिन रात में काफी प्रीमियम नजर आएगा। यह फीचर मारुति अर्टिगा में नहीं दिया गया है। 

    पैनोरमिक सनरूफ 

    Kia Carens Clavis sunroof

    कैरेंस क्लाविस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो इसे अपमार्केट अपील देगा। यह गाड़ी के केबिन को काफी हवादार बनाएगा। जबकि, अर्टिगा में सनरूफ नहीं दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि क्लाविस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ फीचर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ मिलेगा। यदि आप इसका डीजल इंजन ऑप्शन चुनते है तो आपको स्मॉल सिंगल-पेन सनरूफ मिलेगा। 

    रियर-विंडो सनशेड 

    Kia Carens Clavis sunshade

    किआ कैरेंस क्लाविस में बेस वेरिएंट एचटीई से रियर डोर पर सनशेड मिलेगा जिससे पीछे बैठे पैसेंजर को गर्मियों के दिनों में धूप से काफी आराम मिलेगा। यह फीचर अर्टिगा एमपीवी में फ़ैक्ट्री-फिटेड नहीं दिया गया है, इसे आप एसेसरी फिटमेंट के तौर पर लगवा सकते हैं।  

    एयर प्यूरीफायर  

    Kia Carens Clavis air purifier

    किआ कैरेंस क्लाविस में अर्टिगा के मुकाबले बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर दिया गया है जो केबिन की हवा को क्लीन रखने में मदद करेगा, यह फीचर सिटी ट्रैफिक में बेहद काम का साबित होगा। यह फीचर इसमें टॉप वेरिएंट -एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस के साथ मिलेगा। 

    रिट्रेक्टेबल सीटबैक टेबल  

    Kia Carens Clavis seatback table

    कैरेंस क्लाविस गाड़ी में रियर पैसेंजर के लिए रिट्रेक्टेबल सीटबैक टेबल दी जाएगी जिससे इसमें लंबी दूरी के सफर में स्नैक्स, ड्रिंक, टेबलेट आदि आइटम को रखना आसान रहेगा। यह फीचर भी इसमें टॉप वेरिएंट्स के साथ मिलेगा। 

    360-डिग्री कैमरा 

    Kia Carens Clavis 360-degree camera

    कैरेंस क्लाविस में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है जो आपको गाड़ी के आसपास का क्लियर व्यू देगा। इस फीचर के जरिए आप गाड़ी को कम स्पेस वाली जगह से आसानी से निकाल सकेंगे। जबकि, अर्टिगा में केवल रियरव्यू कैमरा दिया गया है। 

    डैशकैम

    कैरेंस क्लाविस सेगमेंट की इकलौती एमपीवी कार है जिसमें फैक्ट्री इंस्टॉल्ड डैशकैम दिया गया है। इसमें डुअल कैमरा के साथ डैशकैम टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में मिलेगा और यह आपकी ड्राइव को रिकॉर्ड करने में मदद करेगा। आप इसे अर्टिगा में आफ्टरमार्केट एसेसरी के तौर पर लगवा सकते हैं। 

    इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    Kia Carens Clavis electronic parking brake

    कैरेंस क्लाविस एमपीवी में अर्टिगा में मिलने वाले मैनुअल हैंडब्रेक लीवर की बजाए हैंडब्रेक के लिए स्लीक इलेक्ट्रॉनिक स्विच दिया गया है। यह ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ आएगा जिससे ट्रैफिक में मदद मिलेगी।  

    फ्रंट पार्किंग सेंसर 

    Kia Carens Clavis Front parking sensors

    कैरेंस क्लाविस कार में रियर पार्किंग सेंसर के अलावा फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं जो टाइट स्पेस से गाड़ी को निकलने में और आसानी से कार को पार्क करने में मदद करेंगे, जबकि मारुति अर्टिगा में केवल रियर सेंसर दिए गए हैं। 

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) 

    Kia Carens Clavis tyres

    किआ कैरेंस क्लाविस में टीपीएमएस फीचर इनबिल्ट दिया गया है जो ड्राइवर को टायर के प्रेशर के बारे में जानकारी देगा। यह फीचर अर्टिगा में इनबिल्ट नहीं मिलता है, इसे जरूरत के हिसाब से आफ्टरमार्केट एसेसरी के तौर पर लगवाया जा सकता है।  

    एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) 

    Kia Carens Clavis ADAS

    किआ कैरेंस क्लाविस में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत इसमें लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। यह सेफ्टी फीचर अर्टिगा और क्लाविस के मुकाबले में मौजूद किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है। इसे केवल ज्यादा प्रीमियम टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दिया गया है। 

    कंपेरिजन

    Kia Carens Clavis

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस का मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति इन्विक्टो से रहेगा।  

    कैरेंस क्लाविस को अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम एमपीवी के तौर पर पोजिशन किया जाएगा। क्या आप अर्टिगा के मुकाबले नई किआ एमपीवी को खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।   

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience