• English
  • Login / Register

मारुति सुजुकी ने बेची अब तक 10 लाख से ज्यादा ऑटोमेटिक कारें, 65 प्रतिशत लोगों ने खरीदा एएमटी मॉडल

प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2023 03:25 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10

  • 737 Views
  • Write a कमेंट

मारुति ने एएमटी गियरबॉक्स टेक्नोलॉजी को 2014 पेश किया था और टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स वाले मॉडल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Maruti automatic cars

मारुति सुजुकी ने भारत में 10 लाख ऑटोमेटिक कार बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक अग्रणी कंपनी के रूप में मारुति सुजुकी ने देशभर में ऑटोमेटिक कार टेक्नोलॉजी का सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में कंपनी अपनी कारों में ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से चार तरह के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दे रही है।

इनोविटव टेक्नोलॉजी और ग्राहक के अनुकुल

Maruti Brezza
Maruti Baleno

मारुति सुजुकी ने 2014 में ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टेक्नोलॉजी को पेश किया था जिसे आमतौर पर एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के नाम से भी जाता है। इस टेक्नोलॉजी को ग्राहकों ने काफी तेजी से अपनाया है और साथ ही ये अफोर्डेबल भी है। वर्तमान में मारुति की बिकने वाली कुल ऑटोमेटिक कारों में से 65 प्रतिशत हिस्सेदारी एजीएस टेक्नोलॉजी से लैस कारों की है, जो ऑल्टो से लेकर फ्रॉन्क्स में दी गई है। वहीं कुल ऑटोमेटिक् कारों की सेल्स में 27 प्रतिशत डिमांड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (एटी) वाले मॉडल की है। जानकारी के लिए बता दें कि जिम्नी और सियाज में 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलता है। करीब 8 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-सीवीटी गियरबॉक्स वाले मॉडल की है जो ग्रैंड विटारा और इनविक्टो एमपीवी के पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट्स में मिलता है।

यह भी पढ़ें: मारुति कार डिस्काउंट ऑफरः अक्टूबर 2023 में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो पर पाएं 59,000 रुपये तक की छूट

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग और सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ‘‘मारुति सुजुकी में हम हमारे ग्राहकों को अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य कई सारे ऑप्शन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को सभी की पहुंच में बनाना है, और ग्राहकों से मिले सकारात्मक परिणाम के लिए हम आभारी हैं। हमारी ऑटोमेटिक कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है और हम वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक लाख ऑटोमेटिक कार बेचने के आंकड़े पर पहुंचने वाले हैं।’’

Maruti Invicto

उन्होंने आगे कहा कि कुल ऑटोमेटिक कारों की बिक्री में मारुति नेक्सा लाइनअप की हिस्सेदारी करीब 58 प्रतिशत है जबकि 42 प्रतिशत डिमांड एरीना रेंज से आई है।

यह भी पढ़ें: तिहान आईआईटी हैदराबाद ने अपने कैंपस के लिए तैयार किए बिना ड्राइवर के चलने वाले इलेक्ट्रिक शटल व्हीकल, जानिए इनकी खासियत

इन राज्यों बिकी सबसे ज्यादा ऑटोमेटिक कार

मारुति सुजुकी की ऑटोमेटिक कार की बिक्री भारत के कई राज्यों में बढ़ रही है, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में है। हालांकि अभी भी ऑटोमेटिक कार एक महंगा ऑप्शन है, लेकिन इसके कंफर्ट लेवल और अधिकांश शहरों में भारी ट्रैफिक की वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है।

यह भी देखेंः मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience