Login or Register for best CarDekho experience
Login

जनवरी से लेकर जून 2024 तक लॉन्च हुई सभी नई मास मार्केट कारों की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 03, 2024 11:48 am । भानुरेनॉल्ट काइगर

2024 के 6 महीने बीत चुके हैं और इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट में इस दौरान अलग अलग कीमत वाली काफी नई कारें लॉन्च हुई। इस आर्टिकल में हम आपको उन 19 मास मार्केट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें ब्रांड न्यू मॉडल और कुछ कारों के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ साथ कुछ नए वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशंस शामिल हैं जिनकी कीमत 50 लाख रुपये से कम है।

जनवरी

रेनो मॉडल ईयर अपडेट

कीमत

रेनो काइगर

6 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये

रेनो ट्राइबर

6 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये

रेनो क्विड

4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये

इस साल की शुरूआत में रेनो ने अपने पूरे लाइनअप को अपडेट ​दिया है। ​जहां रेनो क्विड के लोअर वेरिएंट आरएक्सएल (ओ) में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देकर इसका एक अफोर्डेबल ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया गया है तो वहीं ट्राइबर को भी वायरलेस फोन चार्जर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लोअर वेरिएंट्स में एडिशनल फीचर्स देकर अपडेट किया गया। इसके अलावा काइगर के केबिन को सेमी लैदरेट सीट्स और ड्युअल टोन केबिन थीम देकर अपडेट किया गया। इन कारों की कीमतों में भी कंपनी ने बदलाव किए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी400 न्यू वेरिएंट्स

कीमत

एक्सयूवी400 ईसी प्रो

15.49 लाख रुपये

एक्सयूवी400 ईएल प्रो (34.5 केडब्ल्यूएच)

16.74 लाख रुपये

एक्सयूवी400 ईएल प्रो (39.4 केडब्ल्यूएच)

17.49 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए वेरिएंट्स लॉन्च कर इसे अपडेट किया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी400 के नए 'प्रो'वेरिएंट्स में अपडेटेड ड्युअल टोन केबिन थीम,नए डिजाइन का डैशबोर्ड और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल देकर इसे अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन्स भी दी गई है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट

कीमत

7.99 लाख रुपये से लेकर 15.75 लाख रुपये

किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल का डेब्यू तो 2023 के आखिर में हुआ था मगर इसकी कीमत से जनवरी 2024 में सामने आई थी। इसे एक ब्रांड न्यू डिजाइन,ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर देकर अपडेट किया गया है वहीं इसमें पहले वाले ही इंजन ऑप्शंस रखे गए हैं। इसके अलावा इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 1 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के तहत लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं। अप्रैल 2023 में इसके नए वेरिएंट्स: एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) को लॉन्च किया गया।

महिंद्रा एक्सयूवी700 6 सीटर

कीमत

वेरिएंट

पेट्रोल

डीजल

एएक्स7 6एस मैनुअल

21.54 लाख रुपये

22.14 लाख रुपये

एएक्स7 6एस ऑटोमैटिक

23.24 लाख रुपये

23.94 लाख रुपये

एएक्स7एल 6एस मैनुअल

-

24.24 लाख रुपये

एएक्स7एल 6एस ऑटोमैटिक

25.54 लाख रुपये

25.99 लाख रुपये

महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी700 के 6 सीटर वेरिएंट्स को इस साल लॉन्च किया है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन दिए गए हैं। इसका 6 सीटर मॉडल एएक्स7 और एएक्स7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके अलावा इस एसयूवी में नया नपोली ब्लैक कलर भी पेश किया गया और इसके टॉप वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ओआरवीएम्स के लिए मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

कीमत

11 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये

इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा को इस साल ही फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। नई हुंडई क्रेटा को एक नए डिजाइन के साथ ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन देकर अपडेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस के तहत एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

टाटा पंच ईवी

कीमत

10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये

टाटा पंच ईवी इस साल लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें दो तर​ह के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी दावाकृत रेंज 421 किलोमीटर है। पंच माइक्रो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को टाटा की नई डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है जिसमें 10.25-इंच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ​

सिट्रोएन ईसी3 शाइन

कीमत

13.26 लाख रुपये से लेकर 13.41 लाख रुपये

पंच ईवी के लॉन्च होने के तुरंत बाद ही सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक का नया टॉप वेरिएंट शाइन भी लॉन्च हुआ। इस वेरिएंट में रेगुलर वेरिएंट्स वाले बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी रेंज भी 320 किलोमीटर है मगर इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, एक रियर पार्किंग कैमरा और रियर वाइपर और वॉशर के साथ एक रियर डिफॉगर जैसे एडिशनल फीचर्स ​दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में भी हल्का बदलाव किया गया है जिसमें फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक


कीमत

12.91 लाख रुपये से लेकर 14.11 लाख रुपये

सिट्रोएन ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को जनवरी में लॉन्च किया था। इसके मिड वेरिएंट प्लस से 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ​दिया गया है। ये अपने सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार भी है।

फरवरी

टाटा टिगॉर और टियागो एएमटी वेरिएंट्स

मॉडल

कीमत

टियागो सीएनजी एएमटी

7.90 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये

टिगॉर सीएनजी एएमटी

8.85 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये

टियागो एनआरजी सीएनजी एएमटी

8.80 लाख रुपये

टाटा ने इंडियन मार्केट में सबसे पहले सीएनजी एएमटी पावरट्रेन ऑप्शंस पेश किए हैं जो कि टियागो और टिगॉर में उपलब्ध हैं। इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट

कीमत

17.09 लाख रुपये से लेकर 19.09 लाख रुपये

2024 की शुरूआत में स्कॉर्पियो एन के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया और इसके बाद इसका नया वेरिएंट लॉन्च हुआ। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट को इसके जेड6 और जेड8 वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस ​दिए गए हैं। ये वेरिएंट केवल मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और जेड6 वेरिएंट के मुकाबले इसमें एलईडी लाइटिंग,ब्लैक और ब्राउन ड्युअल टोन केबिन,सिंगल पेन सनरूफ,7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन

कीमत

15.40 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये

फरवरी के आखिर में महिंद्रा थार अर्थ एडिशन लॉन्च किया गया। इसमें सैटिन मैट बैज कलर,बैज अपहोल्स्ट्री और डोर पर ड्यून इंस्पायर्ड डेकेल्स के साथ बी पिलर्स पर 'अर्थ एडिशन' की बैजिंग दी गई है। ये स्पेशन एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसमें 4 व्हील ड्राइव सेटअप ​​दिए गए हैं।

मार्च

बीवायडी सील

कीमत

41 लाख रुपये से लेकर 53 लाख रुपये

इंडियन ईवी स्पेस में काफी आकर्षक कार बीवायडी सील आ चुकी है जो कि एक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस सेडान है। इसमें दो तरह के बैटरी पैक: 61.4 केडब्ल्यूएच और 82.5 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसमें रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप्स की चॉइस भी दी गई है। इसका पावर आउटपुट 530 पीएस है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की दावाकृत रेंज 650 किलोमीटर है और इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, आठ एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा एन लाइन

कीमत

16.82 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च होने के ​दो महीने बा​द ही कंपनी ने इसके स्पोर्टी एन लाइन वर्जन को लॉन्च किया। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले हुंडई क्रेटा एन लाइन में कॉस्मैटिक ब​दलाव किए गए हैं और इसमें ऑल ब्लैक केबिन के साथ स्पोर्टी रेड इंसर्ट्स ​​दिए गए हैं। इसमेंं क्रेटा वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ​​दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस ​दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट क्रेटा के रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट जैसी ही है।

अप्रैल

टोयोटा टेजर

कीमत

7.74 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये

टोयोटा ने इस साल मारुति फ्रॉन्क्स के अपने वर्जन टोयोटा टेजर को लॉन्च किया है। इसका डिजाइन फ्रॉन्क्स जैसा ही है जिसमें हल्के फुल्के ब​​दलाव किए गए हैं और इसका केबिन भी फ्रॉन्क्स जैसा ही है। इसके अलावा टेजर में फ्रॉन्क्स की तरह ही 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस ​​दिए गए हैं। मगर इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं।

स्कोडा सुपर्ब

कीमत

54 लाख रुपये

स्कोडा सुपर्ब ने भारत में वापसी की है। इसमें बड़े अलॉय व्हील्स को छोड़कर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी फीचर लिस्ट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ दे दी गई है। इस लिस्ट में स्कोडा सुपर्ब 50 लाख के प्राइस ब्रेकेट से तो उपर की ही कार है मगर ये मास मार्केट कारों के मापदंडो पर फिट होती है।

एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म

कीमत

21.53 लाख रुपये से लेकर 22.24 लाख रुपये

इस साल एमजी हेक्टर का एक और स्पेशल एडिशन एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म लॉन्च हुआ जिसमें ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट ​दिया गया है। इसमें ऑल ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ रेड इंसर्ट्स ​दिए गए हैं। ये ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हेक्टर और हेक्टर प्लस के शार्प प्रो वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं और इनमें पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।

जीप कंपास नाइट ईगल

कीमत

25.18 लाख रुपये से लेकर 27.18 लाख रुपये

जीप कंपास नाइट ईगल की एक बार फिर से 2024 में वापसी हुई है। इस स्पेशल एडिशन में तीन कलर्स:रेड,व्हाइट और ब्लैक कलर के ऑप्शंस के साथ ब्लैक कलर की ग्रिल,फॉगलैंप हाउसिंग,रूफ रेल्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑल ब्लैक केबिन और फ्रंट और रियर डैशकैम, एयर प्यूरीफायर, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और ब्लू एंबिएंट लाइटिंग सेटअप दिया गया है​।

महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

कीमत

11.39 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख रुपये

महिंद्रा ने 2024 में दो नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं जिनमें सबसे पहले महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस को लॉन्च किया गया। इसमें 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ थर्ड रो पर साइड फेसिंग सीट्स दी गई है। इस एसयूवी में बोलेरो निओ वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और जीटी स्पोर्ट वेरिएंट्स

कीमत

जीटी लाइन

14.08 लाख रुपये से लेकर 15.63 लाख रुपये

जीटी प्लस स्पोर्ट

18.54 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये

इस साल अप्रैल में फोक्सवैगन टाइगन के नए जीटी लाइन वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया। इन वेरिएंट्स में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ​दिया गया है और ये हाइलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है। दूसरी तरफ जीटी स्पोर्ट वेरिएंट्स इसके जीटी प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है और इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन नए वेरिएंट्स ब्लैक ग्रिल,ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक बंपर्स दिए गए हैं। जीटी स्पोर्ट वेरिएंट्स में ऑल ब्लैक केबिन ​दिया गया है।

टोयोटा रुमियन जी ऑटोमैटिक

कीमत

13 लाख रुपये

मारुति अर्टिगा के रीबैज्ड वर्जन टोयोटा रू​मियन का मिड वेरिएंट जी ऑटोमैटिक लॉन्च किया गया जो काफी अफोर्डेबल है। टॉप वेरिएंट वी ऑटोमैटिक के मुकाबले इस नए वेरिएंट की कीमत 73,000 रुपये कम है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

कीमत

7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये

इस साल महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आई है। इसमें अपडेटेड एक्सटीरियर,नया और ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर और सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं। इस कार में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस और पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ​दिया गया है।

मई

फोर्स गुरखा: 3 डोर एवं 5 डोर

कीमत

गुरखा 3-डोर

16.75 लाख रुपये

गुरखा 5-डोर

18 लाख रुपये

मई की शुरूआत में फोर्स गुरखा के 5 डोर मॉडल को लॉन्च किया गया जिसमें 6 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। गुरखा 5 डोर में थर्ड रो में कैप्टन सीट्स के साथ 7 सीटिंग लेआउट दिया गया है। 5 डोर गुरखा और 3 डोर गुरखा दोनों में 9 इंच टचस्क्रीन,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया शिफ्ट ऑन फ्लाय फीचर दिया गया है। इन दोनों में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 ब्लेज एडिशन और एएक्स5 सलेक्ट

कीमत

एक्सयूवी700 ब्लेज एडिशन

24.24 लाख रुपये से लेकर 26.04 लाख रुपये

एक्सयूवी700 एएक्स5 सलेक्ट

16.89 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये

इस साल एक्सयूवी700 का एक और स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ। इस मिड साइज एसयूवी को मैट ब्लेज रेड एक्सटीरियर कलर में नए ब्लेज एडिशन के तौर पर पेश किया गया जो कि टॉप वेरिएंट एएक्स7एल पर बेस्ड है। इस एडिशन में ब्लैक कलर के 18 इंच के अलॉय व्हील्स, ओआरवीएम्स,ग्रिल के साथ नया मैट ब्लेज रेड एक्सटीरियर कलर दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है और स्टीयरिंग व्हील पर रेड कलर की स्टिचिंग की गई है और ये पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में उपलब्ध है।

कुछ सप्ताह बाद महिंद्रा ने नया एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट भी लॉन्च किया जो पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में उपलब्ध है मगर इसमें केवल 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही उपलब्ध है। ये वेरिएंट एएक्स5 वेरिएंट के नीचे पोजिशन किया गया है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ,ड्युअल 10.25 इंच डिस्प्ले और अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स प्लस

कीमत

21.39 लाख रुपये से लेकर 21.44 लाख रुपये

टोयोटा ने अपनी पॉपुलर डीजल एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के वेरिएंट्स को अपडेट किया है जिसमें अब नया जीएक्स प्लस वेरिएंट भी शामिल हुआ है। इनोवा क्रिस्टा अब 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। इस नए वेरिएंट में ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम्स,8 इंच टचस्क्रीन और 3 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

न्यू मारुति स्विफ्ट


कीमत

6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये

भारत में मारुति स्विफ्ट का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुका है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें अब 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। नई स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एमजी 100 ईयर एडिशंस

कीमत

हेक्टर 100-ईयर एडिशन

21.20 लाख रुपये से लेकर 21.90 लाख रुपये

हेक्टर प्लस100-ईयर एडिशन

21.93 लाख रुपये से लेकर 22.50 लाख रुपये

एस्टर 100-ईयर एडिशन

14.81 लाख रुपये से लेकर 16.08 लाख रुपये

जेडएस ईवी 100-ईयर एडिशन

24.18 लाख रुपये

कॉमेट ईवी 100-ईयर एडिशन

9.53 लाख रुपये

एमजी मोटर ने अपने 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में हेक्टर,एस्टर,जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी जैसी कारों के 100 ईयर लिमिटेड एडिशंस निकाले हैं। इन स्पेशल एडिशंस में नया एवरग्रीन एक्सटीरियर कलर और ग्रीन इंटीरियर दिया गया है जो कि आइकॉनिक ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कलर से इंस्पायर्ड है। इसमें ब्लैक रूफ और ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं। एस्टर,हेक्टर र्और जेडएस ईवी के ये स्पेशल एडिशन मिड वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं जबकि कॉमेट ईवी का स्पेशल एडिशन टॉप वेरिएंट एफसी पर बेस्ड है। बता दें कि कंपनी ने ग्लोस्टर का ऐसा कोई एडिशन लॉन्च नहीं किया है।

टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट्स

कीमत

स्मार्ट (ओ)

8 लाख रुपये

स्मार्ट प्लस डीजल

10 लाख रुपये

स्मार्ट प्लस एस डीजल

10.50 लाख रुपये

टाटा नेक्सन की एंट्री लेवल प्राइस कम करने के लिए कंपनी ने इसके पेट्रोल लाइनअप में एक नया बेस वेरिएंट स्मार्ट ऑप्शनल लॉन्च किया है जिससे इस कार की शुरूआती कीमत 16,000 रुपये तक कम हो गई है। इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है मगर इसमें सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,फ्रंट पावर विंडोज और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट प्लस और स्मार्ट प्लस एस वेरिएंट में अब डीजल इंजन का भी ऑप्शन दे दिया गया है।

मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ)

कीमत

8.93 लाख रुपये से लेकर 9.38 लाख रुपये

मारुति ने फ्रॉन्क्स का नया मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस ऑप्शनल लॉन्च किया है। 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ये सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है। इस नए वेरिएंट के लॉन्च होने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ग्राहकों को इसमें 6 एयरबैग्स और पंक्चर किट का फीचर मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।

जून

एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म और डेजर्ट स्टॉर्म एडिशंस

कीमत

ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म

41.05 लाख रुपये से लेकर 43.87 लाख रुपये

ग्लोस्टर डेजर्ट स्टॉर्म

41.05 लाख रुपये से लेकर 43.87 लाख रुपये

एमजी ने करीब एक साल पहले ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को लॉन्च किया था और जून 2024 में कंपनी ने इसके दो नए ‘स्टॉर्म’ एडिशनः स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म लॉन्च किए। इन दोनों स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं, जबकि केबिन में व्हाइट स्टिचिंग के साथ नई ब्लैक थीम दी गई है। फीचर की बात करें तो इन दोनों में कई डीलर लेवल फिटेड एसेसरीज दी गई है जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती है। एमजी ने इन स्पेशल एडिशन के इंजन में बदलाव नहीं किया है, और इनमें रेगुलर एसयूवी वाला ही डीजल इंजन दिया गया है।

जीप मेरेडियन एक्स

कीमत

34.27 लाख रुपये

जीप मेरिडियन का स्पेशल एडिशन ‘एक्स’ जून 2024 में फिर से भारत में लॉन्च किया गया। यह एंट्री-लेवल लिमिटेड (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें साइड स्टेप और व्हाइट अंडरबॉडी लाइटिंग, ग्रे रूफ, ग्रे पॉकेट के साथ अलॉय व्हील, और साइड मोल्डिंग शामिल है। केबिन में रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन, फुटवेल इल्लुमिनेशन, प्रीमियम कार्पेट मैट, सभी विंडो के लिए सनशेड, और एयर प्यूरीफायर शामिल है। मेरिडियन एक्स में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें ऑप्शनल 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

कीमत

9.49 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये

टाटा अल्ट्रोज रेसर की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने रेगुलर अल्ट्रोज के कुछ नए वेरिएंट्स लॉन्च किए, जिन्हें एक्सजेड लक्स और एक्सजेड प्लस एस लक्स नाम से पेश किया गया है, जबकि पुराने एक्सजेड प्लस ओएस वेरिएंट को भी अपग्रेड किया गया। कंपनी ने इनमें अल्ट्रोज रेसर वाले कुछ नए फीचर शामिल किए हैं, जिनमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और छह एयरबैग शामिल है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले वाले पेट्रोल व डीजल इंजन में उपलब्ध है।

स्कोडा कुशाक ओनिक्स ऑटोमैटिक

कीमत

13.49 लाख रुपये

स्कोडा कुशाक का नया मिड ओनिक्स वेरिएंट 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन उस दौरान इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया था। जून 2024 में स्कोडा ने कुशाक ओनिक्स एडिशन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जिसकी कीमत मैनुअल वर्जन से 60,000 रुपये ज्यादा रखी गई। जून में स्लाविया और कुशाक के वेरिएंट नाम को बदला गया, साथ ही कुछ समय के लिए इनकी कीमत में भी कटौती की गई।

तो ये हैं जनवरी से लेकर जून 2024 तक भारत में लॉन्च हुई सभी कार की लिस्ट, आपको इनमें से कौनसी कार पसंदी आई? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 194 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट काइगर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View July ऑफर

रेनॉल्ट क्विड

पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View July ऑफर

रेनॉल्ट काइगर

पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View July ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.1.89 - 2.53 करोड़*
Rs.60.97 - 65.97 लाख*
Rs.10.99 - 15.49 लाख*
Rs.14.49 - 19.49 लाख*
Rs.6.99 - 9.53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत