• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.82 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 11, 2024 07:07 pm । सोनूहुंडई क्रेटा एन लाइन

  • 442 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा एन लाइन भारत में कंपनी का आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद तीसरा ‘एन लाइन’ मॉडल है

Hyundai Creta N Line

  • हुंडई क्रेटा एन लाइन दो वेरिएंट्सः एन8 और एन10 में उपलब्ध है।

  • इसमें नई ग्रिल, बड़े 18-इंच अलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है।

  • इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

  • क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। यह रेगुलर क्रेटा का स्पोर्टी वर्जन है जिसे दो वेरिएंट्सः एन8 और एन10 में पेश किया गया है।

प्राइस

वेरिएंट

प्राइस (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)

एन8 एमटी

16.82 लाख रुपये

एन8 डीसीटी

18.32 लाख रुपये

एन10 एमटी

19.34 लाख रुपये

एन10 डीसीटी

20.30 लाख रुपये

*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

हुंडई ने क्रेटा एन लाइन के टॉप मॉडल एन10 डीसीटी की कीमत रेगुलर क्रेटा के एसएक्स (ओ) वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा रखी है।

इंजन और ट्रांसमिशन

Hyundai Creta N Line gear shifter

क्रेटा एन लाइन में स्टैंडर्ड क्रेटा के टॉप मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस / 253 एनएम) दिया गया है। रेगुलर क्रेटा में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि स्पोर्टी एन लाइन एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इसके मैनुअल वर्जन का सर्टिफाइड माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वर्जन का माइलेज 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

बेहतर हैंडलिंग और स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए हुंडई क्रेटा एन लाइन के सस्पेंशन सेटअप और स्टीयरिंग व्हील में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें स्पोर्टी साउंड एग्जॉस्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हुंडई कार डिस्काउंट ऑफर: मार्च 2024 में ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा, आई20 और वेन्यू पर पाएं 43,000 रुपये तक की छूट

स्पोर्टी लुक

Hyundai Creta N Line grille
Hyundai Creta N Line side

क्रेटा एन लाइन में अलग तरह की ग्रिल, रेड इनसर्ट के साथ अपडेट बंपर, रेड ब्रेक क्लिपर के साथ बड़े 18-इंच अलॉय व्हील, और रेड इनसर्ट के साथ साइड स्कर्टिंग दी गई है। इसमें कई जगह ‘एन लाइन’ बैजिंग और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट भी दिया गया है।

Hyundai Creta N Line seats

क्रेटा एन लाइन के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम, डैशबोर्ड पर रेड असेंट, अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग, और रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। हुंडई ने इसमें एन लाइन स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और शिफ्टर भी दिया है।

फीचर

Hyundai Creta N Line dual 10.25-inch displays

हुंडई ने क्रेटा एन लाइन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-कैमरा डैशकैम, 8-स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। यह सभी फीचर रेगुलर क्रेटा के टॉप मॉडल में भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: मार्च 2024 में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

कंपेरिजन

Hyundai Creta N Line rear

हुंडई क्रेटा एन लाइन का मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन से है। इसके अलावा इसकी टक्कर फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के टॉप मॉडल्स से भी रहेगी।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience