हुंड ई कार डिस्काउंट ऑफर: मार्च 2024 में ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा, आई20 और वेन्यू पर पाएं 43,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: मार्च 11, 2024 04:10 pm । भानु । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
- 235 Views
- Write a कमेंट
- सबसे ज्यादा हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर कंपनी दे रही 43,000 रुपये का सबसे ज्यादा डिस्काउंट
- हुंडई ऑरा पर की जा सकती है 33,000 रुपये की सेविंग्स
- हुंडई आई20 पर दिए जा रहे 25,000 रुपये तक के बेनिफिट्स
- हुंडई वेन्यू पर की जा सकती है 30,000 रुपये तक की बचत
- 31 मार्च 2024 तक मान्य रहेंगे सभी ऑफर्स
इस मार्च हुंडई अपनी सभी कॉम्पैक्ट कारों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में कई तरह के फायदों की पेशकश कर रही है। बता दें कि ये हुंडई की ओर से ये फायदे एक्सटर, आई20 एन लाइन, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, अल्कज़ार, टक्सन, कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 जैसे मॉडल्स पर नहीं दिए जा रहे हैं। आगे डालिए नजर मॉडल के अनुसार दिए जा रहे ऑफर्स की डीटेल्स पर:
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
30,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल फायदे |
43,000 रुपये |
- यहां अपने सभी मॉडल्स में से हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
- हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.56 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई ऑरा
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल फायदे |
33,000 रुपये |
- ग्रैंड आई10 निओस के कंपेरिजन में हुंडई ऑरा पर थोड़ा कम 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- हुंडई ऑरा सब 4 मीटर सेडान कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.05 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई आई20
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कुल फायदे |
25,000 रुपये |
- यहां बताए गए डिस्काउंट हुंडई आई20 के सभी वेरिएंट्स के लिए मान्य हैं।
- ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा की तरह कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है।
- हुंडई आई20 कार की कीमत 7.04 लाख रुपये से लेकर 11.21 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई वेन्यू
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कुल फायदे |
30,000 रुपये |
- हुंडई वेन्यू पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है मगर कंपनी इसपर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जरूर दे रही है।
- वेन्यू एन लाइन पर कोई बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।
- हुंडई वेन्यू एसयूवी की कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये के बीच है।
नोट
- राज्य, शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर संपर्क करें।
- सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।