• English
  • Login / Register

स्कोडा सुपर्ब फिर से भारत में हुई लॉन्च, कीमत 54 लाख रुपये

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024 04:34 pm । स्तुतिस्कोडा सुपर्ब

  • 521 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Superb Launched

  • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलता है।

  • इस सेडान कार की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिज़ाइन पहले जैसी ही है।

  • इसमें सनरूफ की कमी है, लेकिन इसमें ड्राइवर-नी एयरबैग और डायनामिक चेसिस कंट्रोल के साथ कई ड्राइव मोड दिए गए हैं।

  • नए कलर ऑप्शंस में रोस्सो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक शामिल है।

  • स्कोडा सुपर्ब की कीमत 54 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है।

स्कोडा सुपर्ब सेडान भारत में फिर से लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने यहां इस सेडान कार को पुराने वर्जन में ही उतारा है। भारत में इसकी बिक्री पिछले साल बंद कर दी गई थी। इसमें पुराने मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन दी गई है और इसकी डिज़ाइन भी पहले जैसी ही है। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी यहां इसका न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले साल पर्दा उठा था। स्कोडा सुपर्ब से जुडी ख़ास बातों के बारे में जानेंगे आगे:

कीमत

वेरिएंट 

एक्स-शोरूम प्राइस 

एल एंड के एटी 

54 लाख रुपये 

पहले जैसा डिजाइन

Skoda Superb Front

इसकी डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसी ही ग्रिल, रेक्टेंगुलर एलईडी हेडलैंप्स के साथ एल-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) और स्लीक बंपर दिया गया है। आगे की तरफ इसमें बंपर पर फॉग लैंप पोज़िशन किया गया है जिसे पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।

Skoda Superb Rear

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इस गाड़ी की पूरी लंबाई नज़र आती है और इसमें विंडो लाइन पर पतली क्रोम स्ट्रिप भी दी गई है। राइडिंग के लिए सुपर्ब सेडान में पुराने मॉडल (बंद हो चुके) (17-इंच) के मुकाबले 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जबकि, पीछे की तरफ इसमें पतली एलईडी टेललाइटें दी गई है, जिसे क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। इसके अलावा इसमें क्रोम गार्निश के साथ स्लिम बंपर भी दिया गया है।

जाना पहचाना केबिन

Skoda Superb Cabin

सुपर्ब सेडान के इस वर्जन का इंटीरियर काफी सिंपल है, हालांकि इसकी डिज़ाइन काफी आकर्षित करने वाली है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड पर स्लिम एसी वेंट्स, ग्लॉस ब्लैक फिनिश सेंटर कंसोल और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें केबिन के अंदर एसी वेंट्स के आसपास, सेंटर कंसोल, डोर और स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। स्कोडा ने इसमें पावर नैप पैकेज देकर रियर कंफर्ट को भी अपग्रेड किया है, इसमें हेड सपोर्ट के लिए आउटर रियर हेडरेस्ट एडजस्टेबल विंग दिए गए हैं।

फीचर व सेफ्टी

Skoda Superb Touchscreen

नई स्कोडा सुपर्ब कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर 610वाट कैंटन साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट (ड्राइवर सीट के साथ मैमोरी फंक्शन भी), कूलिंग और हीटिंग फकंशन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और ड्राइवर सीट के लिए मसाज फ़ंक्शन दिया गया है। हालांकि, इस कार में अब सनरूफ फीचर नहीं मिलता है, इसकी बजाए इसमें डायनामिक चेसिस कंट्रोल के साथ कई ड्राइव मोड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू

सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्टेंस के साथ ऑटो ब्रेकिंग के लिए पार्क असिस्ट फीचर भी दिया गया है।

इंजन ऑप्शन

Skoda Superb 7-speed DSG

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर 

190 पीएस 

टॉर्क 

320एनएम 

ट्रांसमिशन 

7-स्पीड डीएसजी 

ड्राइवट्रेन 

एफडब्ल्यूडी 

सुपर्ब सेडान में पुराने मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस पावरट्रेन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम भी दिया गया था, जो सुपर्ब भारतीय मॉडल के साथ नहीं मिलता है।

कंपेरिजन

2024 स्कोडा सुपर्ब की कीमत 54 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है। यह गाड़ी मर्सिडीज़-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री सेडान कारों के मुकाबले ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है। स्कोडा यहां सुपर्ब सेडान की केवल 100 यूनिट्स ही उतारेगी। इस गाड़ी की डिलीवरी अप्रैल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

यह भी देखेंः स्कोडा सुपर्ब ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा सुपर्ब पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience