• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अप्रैल 03, 2024 12:53 pm | सोनू | टोयोटा टाइजर

  • 310 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, मारुति फ्रॉन्क्स से अलग दिखाने के लिए इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं

Toyota Urban Cruiser Taisor

  • यह मारुति फ्रॉन्क्स पर बेस्ड है और ये मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप का छठवां शेयर्ड प्रोडक्ट है।

  • इसमें नई ग्रिल, आगे और पीछे एलईडी लाइटिंग, और अलग डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • इसका केबिन लेआउट फ्रॉन्क्स जैसा ही है।

  • इसमें फ्रोन्क्स वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और 6 एयरबैग शामिल है।

  • इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।

  • अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमत 7.74 लाख रुपये से 13.0 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हो गई है। यह मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन है जिसे टोयोटा बैजिंग के साथ उतारा गया है, और इसके साथ कंपनी ने सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में फिर से एंट्री कर ली है। टोयोटा ने इसे पांच वेरिएंट्स में पेश किया है।

प्राइस

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

सीएनजी

7.74 लाख रुपये (एमटी)

-

8.72 लाख रुपये (एमटी)

एस

8.60 लाख रुपये (एमटी)/ 9.13 लाख रुपये (एएमटी)

-

-

एस+

9 लाख रुपये (एमटी)/ 9.53 लाख रुपये (एएमटी)

-

-

जी

-

10.56 लाख रुपये (एमटी)/ 11.96 लाख रुपये (एटी)

-

वी

-

11.48 लाख रुपये (एमटी)/ 12.88 लाख रुपये (एटी)

-

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

टॉप मॉडल वी में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन भी रखा गया है, जिसके लिए 16,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

एक्सटीरियर

Toyota Urban Cruiser Taisor side

टोयोटा टाइजर का बॉडी स्ट्रक्चर फ्रॉन्क्स जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे फ्रॉन्क्स से अलग दिखाते हैं। इसमें नई ग्रिल, नए बंपर, अपडेट एलईडी डीआरएल और टेललाइट, और अलग डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

केबिन

Toyota Urban Cruiser Taisor cabin

टाइजर का केबिन और डैशबोर्ड लेआउट मारुति फ्रॉन्क्स जैसा ही है, हालांकि इसे टोयोटा बैजिंग से अलग दिखाया गया है। इसमें ब्लैक और मरूरी केबिन थीम दी गई है।

फीचर और सेफ्टी

टाइजर कार में फ्रॉन्क्स वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए टोयोटा कार में छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप मॉडल्स की प्राइस में हुआ इजाफा, बुकिंग फिर हुई शुरू

इंजन और गियरबॉक्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर में फ्रोन्क्स कार वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

90 पीएस

100 पीएस

77.5 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

148 एनएम

98.5 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी

कंपेरिजन

Toyota Urban Cruiser Taisor rear

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर का मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स के साथ-साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, और फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।

यह भी देखेंः टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
amitabha mandal
Apr 4, 2024, 10:05:11 AM

Everything looks good except about it's (most important for me) safety feature, only 6 balloon is mention but what about crash test by ARAI or 5 star global safety standard features.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience