• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप मॉडल्स की प्राइस में हुआ इजाफा, बुकिंग फिर हुई शुरू

संशोधित: अप्रैल 02, 2024 04:28 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 275 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross ZX and ZX(O) hybrid variants bookings reopened

  • टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के टॉप जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग 2023 की पहली तिमाही में लेनी बंद कर दी थी।

  • इस एमपीवी कार के वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट 25,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

  • इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट की प्राइस 30,000 रुपये बढ़ गई है।

  • जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट में 10.1-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड की कीमत 5.97 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॅप मॉडल्स जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड की बुकिंग फिर से शुरू हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इन वेरिएंट्स की बुकिंग 2023 की पहली तिमाही में लेनी बंद कर दी थी। टोयोटा ने इन दोनों वेरिएंट्स की कीमतों में भी इज़ाफा किया है जो इस प्रकार है:

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत

अंतर 

वीएक्स 7-सीटर/ वीएक्स 8-सीटर 

25.72 लाख रुपये/ 25.77 लाख रुपये

25.97 लाख रुपये/ 26.02 लाख रुपये

+25,000 रुपये

वीएक्स (ओ) 7-सीटर/ वीएक्स (ओ) 8-सीटर 

27.69 लाख रुपये/ 27.74 लाख रुपये

27.94 लाख रुपये/ 27.99 लाख रुपये

+25,000 रुपये

जेडएक्स 

30.04 लाख रुपये

30.34 लाख रुपये

+30,000 रुपये

जेडएक्स (ओ)

30.68 लाख रुपये

30.98 लाख रुपये

+30,000 रुपये

इस एमपीवी कार के वीएक्स और जेडएक्स हाइब्रिड दोनों वेरिएंट की कीमतों में इज़ाफा किया गया है। इनोवा हाईक्रॉस के जेडएक्स हाइब्रिड वेरिएंट 30,000 रुपये महंगे हो गए हैं। इस एमपीवी कार के वीएक्स वेरिएंट 2022 लॉन्चिंग से ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। इस गाड़ी के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह अब भी 19.77 लाख रुपये से 19.82 लाख रुपये प्राइस पर उपलब्ध है।

इंजन ऑप्शन

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जो कुछ इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (पेट्रोल) 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड)

इंजन 

2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 

2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल 

पावर 

174 पीएस 

186 पीएस (संयुक्त) 

टॉर्क 

209 एनएम 

187 एनएम (संयुक्त) 

ट्रांसमिशन 

सीवीटी 

ई-सीवीटी 

कंपनी का दावा है कि इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप के साथ 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। नई इनोवा हाईक्रॉस फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) के साथ उपलब्ध है। यदि आप डीजल पावर्ड रियर-व्हील-ड्राइव टोयोटा एमपीवी चाहते हैं तो इनोवा क्रिस्टा को भी चुन सकते हैं।

फीचर

Toyota Innova Hycross hybrid 10.1-inch touchscreen
Toyota Innova Hycross panoramic sunroof

इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के फुल लोडेड हाइब्रिड वेरिएंट्स में 10.1-इंच टचस्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस (केवल ज़ेडएस (ओ) वेरिएंट में) दिया गया है।

मुकाबला

Toyota Innova Hycross rear

टोयोटा इनोवा हाइब्रिड का सीधा मुकाबला मारुति इनविक्टो को छोड़कर किसी भी कार से नहीं है। यह गाड़ी किया कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराज़ो के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience