• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन लॉन्च, कीमत 15.40 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 27, 2024 08:02 pm । सोनूमहिंद्रा थार

  • 542 Views
  • Write a कमेंट

थार अर्थ एडिशन टॉप मॉडल एलएक्स पर बेस्ड है और इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा है

Mahindra Thar Earth Edition launched

  • थार रेगिस्तान के टीलों को दर्शाने के लिए इसमें बैज थीम दी गई है।

  • एक्सटीरियर में अर्थ एडिशन बैजिंग और टीलों से इंस्पायर्ड स्टीकर दिए गए हैं।

  • सीटों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर टीलों जैसा उभरा हुआ स्टाइल मिलता है।

  • केबिन में भी स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड जैसी कुछ जगहों पर बैज असेंट दिए गए हैं।

  • इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

  • यह केवल फोर-व्हील-ड्राइव वर्जन में उपलब्ध है।

  • इसकी कीमत 15.40 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

महिंद्रा ने थार का अर्थ एडिशन लॉन्च किया है जो थार रेगिस्तान से इंस्पायर्ड है। यह टॉप वेरिएंट एलएक्स हार्ड टॉप पर बेस्ड है और इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

प्राइस

वेरिएंट

स्टैंडर्ड वेरिएंट

अर्थ एडिशन

अंतर

एलएक्स हार्ड टॉप पेट्रोल एमटी

15 लाख रुपये

15.40 लाख रुपये

+40,000 रुपये

एलएक्स हार्ड टॉप पेट्रोल एटी

16.60 लाख रुपये

17 लाख रुपये

+40,000 रुपये

एलएक्स हार्ड टॉप डीजल एमटी

15.75 लाख रुपये

16.15 लाख रुपये

+40,000 रुपये

एलएक्स हार्ड टॉप डीजल एटी

17.20 लाख रुपये

17.60 लाख रुपये

+40,000 रुपये

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की प्राइस टॉप वेरिएंट एलएक्स से 40,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

अर्थ एडिशन में क्या मिलेगा खास?

Mahindra Thar Earth Edition
Mahindra Thar Earth Edition badge

थार अर्थ एडिशन को नए साटिन मेट बैज शेड ‘डेजर्ट फ्यूरी’ में पेश किया गया है और दरवाजों पर टीलों से इंस्पायर्ड स्टीकर लगाए गए हैं। महिंद्रा ने इसमें नई सिल्वर ग्रिल, ओआरवीएम और अलॉय व्हील पर बैज शेड इनसर्ट भी दिया है। इसके अलावा बी पिलर पर ‘अर्थ एडिशन’ बैजिंग और अन्य जगह मैट ब्लैक फिनिश बैजिंग दी गई है।

Mahindra Thar Earth Edition leatherette upholstery

केबिन में कॉन्ट्रास्ट बैज स्टीचिंग के साथ ड्यूल-टोन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। थार अर्थ एडिशन में एसी वेंट्स के चारों ओर, सेंटर कंसोल, डोर पैनल और स्टीयरिंग व्हील पर बैज हाइलाइट्स दिया गया है। इसके हेडरेस्ट पर टीलों जैसा उभरा हुआ स्टाइल मिलता है। थार अर्थ एडिशन की हर यूनिट पर एक यूनीक नंबर मिलेगा और ये ‘1’ नंबर से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, जानिए कब तक मार्केट में आएगी ये एसयूवी कार

फीचर

Mahindra Thar Earth Edition cabin

इसमें एलएक्स वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

थार अर्थ एडिशन में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन

महिंद्रा थार के स्पेशल एडिशन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। यहां देखिए इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की जानकारीः

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

152 पीएस

132 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

Mahindra Thar Earth Edition

थार अर्थ एडिशन केवल 4-व्हील-ड्राइव वर्जन में उपलब्ध है। महिंद्रा ने इस एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट्स में रियर-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी रखा है। थार रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में 1.5-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajesh kumar
Feb 27, 2024, 8:14:30 PM

My favourite Car

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience