• English
    • Login / Register

    महिंद्रा थार 5-डोर के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, जानिए कब तक मार्केट में आएगी ये एसयूवी कार

    प्रकाशित: फरवरी 27, 2024 02:31 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

    • 216 Views
    • Write a कमेंट

    निवेशकों की बैठक में कंपनी ने कहा कि इस साल के मध्य में थार का बड़ा वर्जन लॉन्च किया जाएगा

    5-door Mahindra Thar

    • महिंद्रा का इतिहास 15 अगस्त पर नए प्रोडक्ट लॉन्च या शोकेस करने का रहा है।

    • 5-डोर थार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया जाएगा और इसमें 4-व्हील-ड्राइव व रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप का विकल्प मिलेगा।

    • इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    5-डोर महिंद्रा थार इस साल लॉन्च होने जा रही सबसे पॉपुलर कार में से एक है और यह लंबे समय से डेवलपमेंट स्टेज में है। इस ऑफ रोडिंग कार को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से जुड़ी काफी जानकारी सामने आ चुकी है। हालांकि अब इस गाड़ी के लिए हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि महिंद्रा ने 5-डोर थार की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म कर दी है और इसे इसी साल पेश किया जाएगा।

    क्या 15 अगस्त को आएगी ये कार?

    Mahindra Thar 5 door

    निवेशकों की बैठक में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ राजेश जेजुरीकर ने कहा कि कंपनी इस साल के मध्य में 5-डोर महिंद्रा थार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, इस हिसाब से यह जुलाई 2024 के करीब लॉन्च होगी।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर कैमरे में हुई कैद, इस बार कीचड़ में फंसी हुई आई नजर

    हालांकि महिंद्रा का इतिहास 15 अगस्त पर नए प्रोडक्ट को लॉन्च या शोकेस करने का रहा है। और अब जब 5-डोर थार सबसे काफी पॉपुलर मॉडल है और इसे खासकर भारत के लिए ही तैयार किया गया है, तो ऐसे में महिंद्रा इसे 15 अगस्त 2024 को लॉन्च कर सकती है।

    इंजन और ट्रांसमिशन

    Mahindra Thar 5-door Spied

    पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार में 3-डोर मॉडल वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसे फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर में मिल सकते हैं ये 10 फीचरः 3-डोर थार से बनाएंगे इसे बेहतर, जल्द होगी लॉन्च

    3-डोर थार में टर्बो-पेट्रोल इंजन 152पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जबकि डीजल इंजन 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट देता है। हालांकि 5-डोर वर्जन में ये इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं और इनका पावर आउटपुट स्कॉर्पियो एन के बराबर हो सकता है।

    फीचर और सेफ्टी

    Mahindra XUV400 Touchscreen

    अब तक 5-डोर थार की कई जानकारी सामने आ चुकी है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (शायद 10.25-इंच यूनिट), फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और फिक्स्ड मेटल रूफ पर सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, आईएसओफिकस चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    5 door Mahindra Thar rear

    5-डोर महिंद्रा थार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसका सीधा मुकाबला अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा। इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

    यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

    4 कमेंट्स
    1
    M
    manjunath
    Sep 3, 2024, 5:43:55 PM

    THAR seven seater will be available in future in india?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      R
      rajendra prasad
      Apr 17, 2024, 6:57:42 PM

      I was waiting for this 5 doors family oriented model. If anybody can tell the waiting period after booking?

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        1
        C
        chittibabu
        Feb 27, 2024, 7:20:45 PM

        Waiting for booking

        और देखें...
          जवाब
          Write a Reply

          कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

          नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

          कार न्यूज़

          • ट्रेंडिंग न्यूज़
          • ताजा खबरें

          ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

          • लेटेस्ट
          • अपकमिंग
          • पॉपुलर
          ×
          We need your सिटी to customize your experience