महिंद्रा थार 5-डोर में मिल सकते हैं ये 10 फीचरः 3-डोर थार से बनाएंगे इसे बेहतर, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 20, 2024 05:06 pm । सोनूमहिंद्रा थार 5-डोर

  • 365 Views
  • Write a कमेंट

5-डोर थार में ज्यादा सेफ्टी और कंफर्ट फीचर दिए जा सकते हैं जो इस लाइफस्टाइल ऑफ रोडिंग कार को ज्यादा प्रीमियम बनाएंगे

Mahindra Thar 5-door vs Mahindra Thar 3-door

5-डोर महिंद्रा थार इस साल लॉन्च होने जा रही सबसे पॉपुलर एसयूवी कार में से एक है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और साथ ही यह भी कंफर्म हुआ है कि इसमें 3-डोर थार के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं। यहां हमने उन 10 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो 5-डोर थार को बनाएंगे 3-डोर मॉडल से बेहतरः

सनरूफ

Mahindra Thar 5-door sunroof

3-डोर थार में सनरूफ फीचर नहीं मिलने की काफी लोगों ने आलोचना की है, अब कहा जा रहा है कि महिंद्रा यह फीचर 5-डोर थार के मेटल हार्ड टॉप वर्जन में देगी। 5-डोर थार में कंपनी फुल पैनोरमिक यूनिट के बजाए केवल सिंगल-पैन सनरूफ देगी।

ड्यूल-जोन एसी

Mahindra Thar 5-door climate control
Mahindra Thar 5-door rear AC vents

बड़ी थार में महिंद्रा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दे सकती है। यही फीचर कंपनी की एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन जैसी दूसरी मॉडर्न और ज्यादा प्रीमियम एसयूवी में भी मिलते हैं। महिंद्रा थार 5-डोर में रियर एसी वेंट्स भी दिए जाएंगे जो इसके 3-डोर मॉडल में नहीं मिलते हैं।

रियर डिस्क ब्रेक

Mahindra Thar 5-door rear disc brakes

कुछ स्पाय फोटो से हमें संकेत मिले थे कि तीन दरवाजों वाली थार में यह फीचर दिया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसमें ये सेफ्टी फीचर नहीं मिला है। अब लगता है कि थार के बड़े वर्जन में कंपनी यह फीचर दे सकती है।

यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने इन 14 एथलीट्स को गिफ्ट में दी महिंद्रा एसयूवी, देखिए पूरी लिस्ट

बड़ी टचस्क्रीन

Mahindra Thar 5-door 10.25-inch touchscreen

वर्तमान में थार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके 5-डोर वर्जन में एक्सयूवी400 ईवी वाली बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन दी जाएगी जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करती है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Mahindra Thar 5-door digital driver display

5-डोर थार में मिलने वाला अन्य प्रीमियम फीचर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (शायद 10.25-इंच यूनिट) है। यही फीचर एक्सयूवी400 ईवी में भी दिया गया है और टेस्टिंग मॉडल से यह फीचर इसमें मिलना कंफर्म हुआ है। मौजूदा थार में एनालॉग सेटअप के साथ बीच में कलर एमआईडी डिस्प्ले दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा की कारों के 2 लाख से ज्यादा ऑर्डर पड़े हैं पेंडिंगः सबसे ज्यादा स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार और एक्सयूवी700 के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड फ्यूल लिड ओपनर

Mahindra Thar 5-door remote fuel lid opening button

कुछ थार ऑनर्स ने कहा है कि उन्हें फ्यूल लिड को ओपन करने में परेशानी आती है, क्योंकि इसे मैनुअल ओपन करना पड़ता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा लंबे व्हीलबेस वाली थार में फ्यूल लिड को ओपन करने के लिए इलेक्ट्रिक रिलीज फंक्शन दे सकती है। इस बटन को कंट्रोल पैनल पर स्टीयरिंग व्हील के दाएं तरफ पोजिशन किया जा सकता है।

फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा

Mahindra Thar 5-door front parking sensors

5-डोर थार की सेफ्टी को भी बेहतर किया जाएगा और इसके लिए इसमें रिवर्सिंग कैमरा दिया जाएगा। महिंद्रा इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर भी देगी जो 3-डोर थार में मौजूद नहीं है।

रियर सेंटर आर्मरेस्ट

Mahindra Thar 5-door rear centre armrest

5-डोर थार में बेहतर कंफर्ट के लिए रियर सेंटर आर्मरेस्ट फीचर भी दिया जाएगा जो इसके 3-डोर वर्जन में उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में थार में सेकंड रो में दो इंडिविजुअल सीट दी गई है जिसके चलते यह फीचर नहीं मिलता है, लेकिन 5-डोर वर्जन में सेकंड रो में बेंच सीट दी जाएगी जिसके चलते यह संभव है।

छह एयरबैग

महिंद्रा इसे केवल छह एयरबैग के साथ उतार सकती है, जिससे यह सरकार के अपकमिंग सेफ्टी स्टैंडर्ड के अनुरूप भी होगी। वर्तमान में इसमें केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।

360 डिग्री कैमरा

5 door Mahindra Thar rear

5-डोर थार में 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है जिससे इसे टाइट पार्किंग स्पेस में पार्क करना आसान हो जाएगा और ऑफ रोडिंग के दौरान भी यह फीचर काफी काम का साबित होगा।

तो ये हैं वो कुछ प्रीमियम फीचर तो 3-डोर थार में अभी नहीं मिलते हैं और इन्हें इसके 5-डोर वर्जन में दिया जा सकता है। आपके अनुसार महिंद्रा को बड़ी थार में और कौनसे फीचर देने चाहिए? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार 5-डोर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
raj gvk
Feb 23, 2024, 12:36:55 AM

Nice 7 seater MPV ... I like it.....

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience