• English
  • Login / Register

आनंद महिंद्रा ने इन 14 एथलीट्स को गिफ्ट में दी महिंद्रा एसयूवी, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 20, 2024 02:20 pm । सोनूमहिंद्रा थार

  • 470 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में दो पैरालंपियन भी शामिल है जिन्हें महिंद्रा एक्सयूवी700 का कस्टमाइज वर्जन दिया गया है

These 14 Athletes Received Mahindra SUVs As Gifts From Anand Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा खेल हस्तियों, ओलंपियन और कई अन्य इंडियन एथलीट्स को अक्सर एसयूवी कार गिफ्ट देते रहते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने भारतीय क्रिकेटर के पिता सरफरारज खान को भी महिंद्रा थार गिफ्ट देने की पेशकश की है। यहां हमने उन 14 एथलीट्स की लिस्ट तैयार की है जिन्हें हाल ही के वर्षों में आनंद महिंद्रा ने कार गिफ्ट की है।

नौशाद खान (सरफराज खान के पिता) - महिंद्रा थार

सरफराज खान ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैच के साथ अपना डेब्यू किया और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्ध शतक लगाए। उनके पिता नौशाद खान अपने बेटे की इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए स्टेडियम में ही मौजूद थे। सरफराज खान की क्रिकेट जर्नी में नौशाद खान हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और इसलिए आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक ट्विट करके सरफराज खान के पिता को एक महिंद्रा थार एसयूवी गिफ्ट करने की पेशकश की।

नीरज चोपड़ा - महिंद्रा एक्सयूवी700

First Mahindra XUV700 Gold Edition SUV Gifted To Paralympian Sumit Antil

2021 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था और इसमें उन्होंने 87.58 मीटर जेवलीन थ्रो का रिकॉर्ड बनाया था। इसके लिए आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को महिंद्रा एक्सयूवी700 का गोल्ड एडिशन भेंट किया। इस स्पेशल एसयूवी में मिडनाइट ब्लू कलर के साथ कुछ गोल्ड असेंट, और साइड फेंडर पर 87.58 बैजिंग दी गई थी जो चोपड़ा के जेवलीन थ्रो रिकॉर्ड को दर्शाती है।

अवनी लखेरा - महिंद्रा एक्सयूवी700

Mahindra Gifts Bespoke XUV700 Gold Edition To Paralympian Avani Lekhara

पैरालंपिक मेडलिस्ट अवनी लखेरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 का स्पेशल कस्टमाइज्ड ‘गोल्ड’ एडिशन देकर सम्मानित किया गया। लखेरा ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक गेम में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और 50 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस कस्टमाइज्ड एक्सयूवी700 में यूनीक पावर्ड सीट दी गई है जिसे आगे और पीछे रिक्लाइन किया जा सकता है। इसमें को ड्राइवर सीट कार से बाहर निकल जाती है और नीचे हो जाती है, जिससे उन्हें गाड़ी में प्रवेश करने और बाहर निकलने में सहूलियत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: भारत में मित्सुबिशी एकबार फिर से करेगी वापसी, टीवीएस के साथ मिलकर बेचेगी कारें

दीपा मलिक - महिंद्रा एक्सयूवी700

Watch Deepa Malik Drive Her New XUV700 Accessible SUV From Mahindra

दीपा मलिक ने महिंद्रा एक्सयूवी700 का व्हीलचेयर एक्सेसिबल वर्जन तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई है। अवनी लखेरा को एक्सयूवी700 का ये कस्टमाइज्ड वर्जन देने के बाद आनंद महिंद्रा ने दीपा मलिक को भी महिंद्रा एक्सयूवी गिफ्ट की थी। दीपा मलिक को दी गई एसयूवी में कई मॉडिफिकेशन किए गए थे जिनमें आगे की तरफ इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड स्वेलिंग सीट और कुछ अन्य बदलाव किए गए थे, जिससे इसे दीपा मलिक अच्छे से और आराम से ऑपरेट और ड्राइव कर सके।

पीवी सिंधु और साक्षी मलिक - पुरानी महिंद्रा थार

These 14 Athletes Received Mahindra SUVs As Gifts From Anand Mahindra

साक्षी मलिक और पी.वी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में क्रमशः ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। साक्षी 58 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ओलंपिक कुश्ती पदत जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी। वहीं दूसरी ओर पी.वी. सिंधु ने बैडमिंटन में भारत को ओलंपिक मेडल दिलाया। इन दोनों की इस उपलब्धि के लिए इन्हें महिंद्रा थार भेंट की गई थी।

यह भी पढ़ें: स्कोडा एक सब-4 मीटर एसयूवी कार पर कर रही है काम, टाटा नेक्सन, किया सोनेट और हुंडई वेन्यू को देगी टक्कर

दुती चंद - महिंद्रा एक्सयूवी500

दुती चंद एक भारतीय महिला धावक है जिसने रियो ओलंपिक 2016 में 100 मीटर वुमन दौड़ जीती थी और उन्हें महिंद्रा एक्सयूवी500 एसयूवी गिफ्ट की गई। एक्सयूवी500 का नाम अब एक्सयूवी700 कर दिया गया है और उस दौरान यह कंपनी के सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक थी।

श्रीकांत किदांबी - महिन्द्रा टीयूवी300

These 14 Athletes Received Mahindra SUVs As Gifts From Anand Mahindra

श्रीकांत किदांबी एक बैडमिंटन प्लेयर है जिन्हें 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज जीतने पर महिंद्रा टीयूवी300 एसयूवी गिफ्ट की गई थी। श्रीकांत किदांबी ने अपने चीनी प्रतिद्वंदी चेन लॉन्ग को हराकर सुपर सीरीज जीती थी।

6 क्रिकेटर को मिली महिंद्रा थार

2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा सीरीज जीती थी। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शुबमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को उनके योगदान के लिए महिंद्रा थार गिफ्ट की गई थी।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience