भारत में मित्सुबिशी एकबार फिर से करेगी वापसी, टीवीएस के साथ मिलकर बेचेगी कारें
प्रकाशित: फरवरी 19, 2024 07:09 pm । भानु
- 476 Views
- Write a कमेंट
2020 की शुरूआत में लागू हुए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के बाद इंडियन पैसेंजर कार मार्केट से मित्सुबिशी ने विदाई ले ली थी मगर अब कंपनी ने 2024 में एकबार फिर से इंडियन मार्केट में एंट्री लेने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने भारत के सबसे बड़े मल्टी ब्रांड डीलर टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी सॉल्यूशन में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। बता दें कि टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी सॉल्यूशन भारत में रेनो,महिंद्रा और होंडा जैसे कारमेकर्स के व्हीकल डिस्ट्रीब्यूशन का भी प्रबंधन करती है।
क्या हुई है डील?
कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स की मानें तो मित्सुबिशी ने 10 मिलियन यूएस डॉलर के निवेश करने की इच्छा जताई है। संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद ये लेनदेन पूरा होगा जिसके लिए मित्सुबिशी अपने कर्मचारियों को डीलरों के पास भेजेगी। इस निवेश के माध्यम से मित्सुबिशी भारत में जापानी ऑटो मेकर्स के लिए एक एडवांस मोबिलिटी सॉल्यूशन देगी जिसमें ना केवल आफ्टर सेल्स सर्विस और मल्टी ब्रांड सेल्स शामिल होंगे बल्कि वो लीजिंग और अन्य ऑटोमोटिव वेंचर्स के क्षेत्र में भी काम करेगी।
क्या भारत में मित्सुबिशी की कारों की एकबार फिर से होगी वापसी?
भले ही इंडियन ऑटोमोटिव स्पेस में मित्सुबिशी वापसी करने जा रही हो मगर अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि क्या कंपनी की कारें भी भारत में वापसी करेगी। यदि मित्सुबिशी भारत में मल्टी ब्रांड डीलरशिप्स के साथ अपना कार लाइनअप फिर से लेकर आती है तो उसका फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर भी रहेगा। ऐसे में फिलहाल तो पजेरो स्पोर्ट के फिर से यहां आने के बारे में सोचा नहीं जा सकता है।
इस नई पार्टनरशिप से जापान के कार मैन्यूफैक्चरर्स के सहयोगी ब्रांड्स भारत में आ सकते हैं जिनके लिए मित्सुबिशी जापानी कार ब्रांड्स और मॉडल्स बढ़ाने के लिए बातचीत का काम संभालेगी। इसका मतलब ये हुआ कि भारत में निसान के प्रीमियम सहयोगी ब्रांड माज्दा और इंफिनिटी की कारें लॉन्च होती हुई नजर आ सकती हैं।
मित्सुबिशी की इस पार्टनरशिप के तहत किस जापानी कार को आप भारत में लॉन्च होते हुए देखना चाहते हैं? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।