• English
  • Login / Register

टोयोटा रुमियन का नया मिड ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च,13 लाख रुपये रखी गई कीमत

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024 06:50 pm । भानुटोयोटा रुमियन

  • 585 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Rumion G AT automatic variant launched

  • अब तीन ऑटोमैटिक: एस ऑटोमैटिक,जी ऑटोमैटिक (नया)और वी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी ये एमपीवी
  • टॉप वेरिएंट वी ऑटोमैटिक के मुकाबले 73,000 रुपये सस्ता है ये नया जी ऑटोमैटिक वेरिएंट 
  • 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है ये जी ऑटोमैटिक वेरिएंट,5 मई 2024 से शुरू की जाएगी इसकी डिलीवरी
  • सिंगल एस सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है ये कार जिसकी कीमत है 11.39 लाख रुपये 
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है टोयोटा ​रुमियन में
  • 10.44 लाख रुपये से लेकर 13.73 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है रुमियन की कीमत 

2023 के मध्य मेंं टोयोटा रुमियन को मारुति अर्टिगा के री-स्टाइल्ड और री-बैज्ड वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। तब ये एंट्री लेवल टोयोटा एमपीवी दो ऑटोमैटिक वेरिएंट्स: एस और वी में उपलब्ध थी। अब टोयोटा ने रुमियन एमपीवी के ऑटोमैटिक वेरिएंट लाइनअप को एक्सपेंड कर दिया है और नए मिड जी ऑटोमैटिक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। अब 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कराया जा सकता है और 5 मई 2024 से इसकी डिलीवरी कस्टमर्स को दी जाएगी। 

अब रुमियन का ऑटोमैटिक वेरिएंट लाइनअप इस प्रकार से रहेगा:

वेरिएंट

कीमत

एस ऑटोमैटिक

11.94 लाख रुपये

जी ऑटोमैटिक (नया)

13 लाख रुपये

वी ऑटोमैटिक

13.73 लाख रुपये

अर्टिगा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट जैसा ही ये नया ऑटोमैटिक वेरिएंट रुमियन के एंट्री लेवल एस ऑटोमैटिक वेरिएंट 1.06 लाख रुपये महंगा है मगर ये फुल लोडेड वी वेरिएंट से 73,000 रुपये सस्ता है। 

यह भी पढ़ें:टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

इंजन 

​अर्टिगा की तरह रुमियन एमपीवी में एक ही इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (103पीएस/137एनएम) का ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस इंजन के साथ ही सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है मगर इस वर्जन में पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 88 पीएस और 121.5 एनएम हो जाता है और इसके साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है। 

फीचर्स

Toyota Rumion cabin

मिड वेरिएंट होने के चलते इस जी वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए रुमियन जी वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

रुमियन सीएनजी की फिर बुकिंग हुई शुरू

टोयोटा ने रुमियन एमपीवी की एकबार फिर से बुकिंग शुरू कर दी है जो कि सितंबर 2023 में बंद कर दी गई थी। रुमियन एक ही सीएनजी वेरिएंट एस सीएनजी में ही उपलब्ध है जिसकी कीमत 11.39 लाख रुपये है। 

कीमत और मुकाबला

Toyota Rumion

टोयोटा रुमियन एमपीवी कार की कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 13.73 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है और ये किआ कैरेंस,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का भी एक अफोर्डेबल विकल्प है। 

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
kamlesh kumar roy
Sep 8, 2024, 1:15:49 PM

Is it seve seater

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience