• English
  • Login / Register

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत में लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अप्रैल 29, 2024 07:26 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

नए डिजाइन और फीचर के अलावा एक्सयूवी 3एक्सओ में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है

Mahindra XUV 3XO

  • एक्सयूवी 3एक्सओ 7 वेरिएंट्सः एमएक्स1, एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3, एएक्स5, एएक्स5एल, एएक्स7 और एएक्स7एल में उपलब्ध है।

  • इसमें नई ग्रिल और हेडलाइट के साथ लंबी फेंग शेप एलईडी डीआरएल दी गई है।

  • राइडिंग के लिए नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी गई है।

  • केबिन में एक्सयूवी400 ईवी जैसा ही डैशबोर्ड दिया गया है।

  • इसमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस जैसे नए फीचर दिए गए हैं।

  • यह पहले वाले ही टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे नए नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, जबकि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार की डिलीवरी मई 2024 से मिलेगी।

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

मैनुअल

ऑटोमेटिक

1.2-लीटर एमपीएफआई टर्बो-पेट्रोल

एमएक्स1

7.49 लाख रुपये

-

एमएक्स2 प्रो

8.99 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

एमएक्स3

9.49 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो

9.99 लाख रुपये

11.49 लाख रुपये

एएक्स5

10.69 लाख रुपये

12.19 लाख रुपये

1.2-लीटर टीजीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल

एएक्स5एल

11.99 लाख रुपये

13.49 लाख रुपये

एएक्स7

12.49 लाख रुपये

13.99 लाख रुपये

एएक्स7एल

13.99 लाख रुपये

15.49 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल

एमएक्स2

9.99 लाख रुपये

-

एमएक्स2 प्रो

10.39 लाख रुपये

-

एमएक्स3

10.89 लाख रुपये

11.69 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो

11.39 लाख रुपये

-

एएक्स5

12.09 लाख रुपये

12.89 लाख रुपये

एएक्स7

13.69 लाख रुपये

14.49 लाख रुपये

एएक्स7एल

14.99 लाख रुपये

-

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार है।

एक्सयूवी 3एक्सओ डिजाइन

Mahindra XUV 3XO Side

एक्सयूवी 3एक्सओ के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ इसमें नई ग्रिल, लंबी फेंग शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई हेडलाइटें, और अपडेट फ्रंट बंपर दिया गया है। साइड से यह पहले जैसी ही है, लेकिन इसमें अब नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Mahindra XUV 3XO Rear

पीछे से महिंद्रा एसयूवी कार को शार्प लुक दिया गया है। इसके टेलगेट पर नई ‘एक्सयूवी 3एक्सओ’ ब्रांडिंग, नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और ऊंचा बंपर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, कीमत 13 लाख रुपये

एक्सयूवी 3एक्सओ केबिन अपडेट

Mahindra XUV 3XO Dashboard

महिंद्रा 3एक्सओ में एक्सयूवी400 ईवी जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। मौजूदा एक्सयूवी300 से कंपेयर करें तो फेसलिफ्ट वर्जन में अपडेट सेंटर कंसोल और नए सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं, जिन्हें बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे पोजिशन किया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। इसके स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अब इसे 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ पोजिशन किया गया है। स्पोर्टी फील के लिए एक्सयूवी 3एक्सओ में मैटेलिक पेडल्स भी दिए गए हैं।

Mahindra XUV 3XO Sunroof

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर पैनोरमिक सनरूफ है जो इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है।

एक्सयूवी 3एक्सओ फीचर

Mahindra XUV 3XO Touchscreen

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की फीचर लिस्ट में 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन एसी, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, और रिमोट एसी कंट्रोल फीचर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए नई महिंद्रा एसयूवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंसोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5 डोर फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ दिया गया है खास

एक्सयूवी 3एक्सओ इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा ने इसे दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन में पेश किया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टीजीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन)

1.5-लीटर डीजल

पावर

112 पीएस

130 पीएस

117 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

250 एनएम

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

18.89 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर

18.2 किलोमीटर प्रति लीटर/ 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर

 

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कंपेरिजन

इस प्राइस रेंज पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा यह अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को भी टक्कर देगी।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

नए डिजाइन और फीचर के अलावा एक्सयूवी 3एक्सओ में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है

Mahindra XUV 3XO

  • एक्सयूवी 3एक्सओ 7 वेरिएंट्सः एमएक्स1, एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3, एएक्स5, एएक्स5एल, एएक्स7 और एएक्स7एल में उपलब्ध है।

  • इसमें नई ग्रिल और हेडलाइट के साथ लंबी फेंग शेप एलईडी डीआरएल दी गई है।

  • राइडिंग के लिए नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी गई है।

  • केबिन में एक्सयूवी400 ईवी जैसा ही डैशबोर्ड दिया गया है।

  • इसमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस जैसे नए फीचर दिए गए हैं।

  • यह पहले वाले ही टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे नए नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, जबकि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार की डिलीवरी मई 2024 से मिलेगी।

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

मैनुअल

ऑटोमेटिक

1.2-लीटर एमपीएफआई टर्बो-पेट्रोल

एमएक्स1

7.49 लाख रुपये

-

एमएक्स2 प्रो

8.99 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

एमएक्स3

9.49 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो

9.99 लाख रुपये

11.49 लाख रुपये

एएक्स5

10.69 लाख रुपये

12.19 लाख रुपये

1.2-लीटर टीजीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल

एएक्स5एल

11.99 लाख रुपये

13.49 लाख रुपये

एएक्स7

12.49 लाख रुपये

13.99 लाख रुपये

एएक्स7एल

13.99 लाख रुपये

15.49 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल

एमएक्स2

9.99 लाख रुपये

-

एमएक्स2 प्रो

10.39 लाख रुपये

-

एमएक्स3

10.89 लाख रुपये

11.69 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो

11.39 लाख रुपये

-

एएक्स5

12.09 लाख रुपये

12.89 लाख रुपये

एएक्स7

13.69 लाख रुपये

14.49 लाख रुपये

एएक्स7एल

14.99 लाख रुपये

-

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार है।

एक्सयूवी 3एक्सओ डिजाइन

Mahindra XUV 3XO Side

एक्सयूवी 3एक्सओ के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ इसमें नई ग्रिल, लंबी फेंग शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई हेडलाइटें, और अपडेट फ्रंट बंपर दिया गया है। साइड से यह पहले जैसी ही है, लेकिन इसमें अब नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Mahindra XUV 3XO Rear

पीछे से महिंद्रा एसयूवी कार को शार्प लुक दिया गया है। इसके टेलगेट पर नई ‘एक्सयूवी 3एक्सओ’ ब्रांडिंग, नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और ऊंचा बंपर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, कीमत 13 लाख रुपये

एक्सयूवी 3एक्सओ केबिन अपडेट

Mahindra XUV 3XO Dashboard

महिंद्रा 3एक्सओ में एक्सयूवी400 ईवी जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। मौजूदा एक्सयूवी300 से कंपेयर करें तो फेसलिफ्ट वर्जन में अपडेट सेंटर कंसोल और नए सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं, जिन्हें बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे पोजिशन किया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। इसके स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अब इसे 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ पोजिशन किया गया है। स्पोर्टी फील के लिए एक्सयूवी 3एक्सओ में मैटेलिक पेडल्स भी दिए गए हैं।

Mahindra XUV 3XO Sunroof

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर पैनोरमिक सनरूफ है जो इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है।

एक्सयूवी 3एक्सओ फीचर

Mahindra XUV 3XO Touchscreen

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की फीचर लिस्ट में 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन एसी, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, और रिमोट एसी कंट्रोल फीचर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए नई महिंद्रा एसयूवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंसोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5 डोर फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ दिया गया है खास

एक्सयूवी 3एक्सओ इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा ने इसे दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन में पेश किया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टीजीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन)

1.5-लीटर डीजल

पावर

112 पीएस

130 पीएस

117 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

250 एनएम

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

18.89 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर

18.2 किलोमीटर प्रति लीटर/ 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर

 

महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कंपेरिजन

इस प्राइस रेंज पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा यह अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को भी टक्कर देगी।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
G
growth is life
Apr 30, 2024, 2:14:22 PM

Bigger sunroof starts from which variant?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience