जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन लॉन्च, कीमत 25.04 लाख रुपये से शुरू
- 935 Views
- Write a कमेंट
कंपास नाइट ईगल के एक्सटीरियर व इंटीरियर में ब्लैक इनसर्ट और कुछ नए फीचर दिए गए हैं
-
इसमें ग्रिल, फॉग लैंप्स, और रूफ रेल्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है।
-
इसमें 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और ‘नाइट ईगल’ बैजिंग दी गई है।
-
इस स्पेशल एडिशन में फ्रंट और रियर डैशकैम और रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
-
यह 2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन फिर से भारत में लॉन्च हो गया है। इस लिमिटेड एडिशन को पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था और 2022 में फेसलिफ्ट कंपास के साथ इसे फिर से उतारा गया था। 2024 में कंपास नाइट ईगल एडिशन को ना केवल कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, बल्कि कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं।
प्राइस
वेरिएंट |
नाइट ईगल प्राइस |
मैनुअल |
25.04 लाख रुपये |
ऑटोमेटिक |
27.04लाख रुपये |
यह कीमत एक्स-शोरूम पुणे के अनुसार है।
एक्सटीरियर में क्या हुआ बदलाव?
कंपास के नाइट ईगल एडिशन में ग्रिल, फॉग लैंप्स, और रूफ रेल्स पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है। जीप ने इसके साइड फेंडर पर ब्लैक ब्रांडिंग और 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील भी दिए हैं। नाइट ईगल एडिशन तीन एक्सटीरियर शेडः ब्लैक, व्हाइट और रेड में उपलब्ध है। इन तीनों एक्सटीरियर शेड के साथ ब्लैक रूफ स्टैंडर्ड दी गई है।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, कीमत 21.25 लाख रुपये से शुरू
केबिन अपडेट और फीचर
2024 जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन को ऑल-ब्लैक केबिन थीम में पेश किया गया है और इसके दरवाजों पर भी ब्लैक इनसर्ट दिए गए हैं। इसमें फ्रंट और रियर डैशकैम, एयर प्यूरीफायर, रियर इंटरटेनमेंट स्क्रीन, और ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा रेगुलर मॉडल की तरह पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग मिलना जारी है।
कंपास नाइट ईगल एडिशन में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
कंपास में 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस / 350 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यही इंजन कंपास नाइट ईगल एडिशन में भी दिया गया है।
जीप कंपास नाइट ईगल एडिशन को एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन और टाटा हैरियर डार्क वेरिएंट्स के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा यह हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस प्रीमियम एसयूवी का स्पोर्टी विकल्प भी है।
यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस