पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
पिछले सप्ताह सरकार ने जल्द ही भारत एनकैप सेफ्टी रेटिंग सिस्टम शुरू करने की बात कही। इसके अलावा हमने अपकमिंग फेसलिफ्ट बलेनो और 2022 हुंडई वेन्यू को भी टेस्टिंग के दौरान देखा। यहां हमने उन सभी टॉप कार न्यूज का जिक्र किया है जो पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीः-
2022 मारुति बलेनो टीजर
मरुति अब तक फेसलिफ्ट बलेनो के कई टीजर जारी कर चुकी है। इस बार जारी हुए टीजर में कंपनी ने इस हैचबैक की एलईडी लाइटिंग, सेगमेंट फर्स्ट हेड्स-अप डिस्प्ले और बड़े 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की झलक दिखाई है। नई बलेनो का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और भारत में इसे इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
स्कोडा स्लाविया लॉन्च डिटेल
स्कोडा ने स्लाविया की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी इसके 1.0 लीटर टीएसआई इंजन वाले वेरिएंट्स की बिक्री पहले शुरू करेगी और 1.5 लीटर टीएसआई की बाद में।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो कैप्टन सीट के साथ आई नज़र
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह कार सेकंड रो में कैप्टन सीटों के साथ नज़र आई है। भारत में इसे इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
2022 एमजी जेडएस ईवी से उठा पर्दा
एमजी ने फेसलिफ्ट जेडएस ईवी के एक्सटीरियर से पर्दा उठा दिया है। 2022 मॉडल को नए डिजाइन, नए फीचर्स और बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। इसकी बिक्री इस महीने के आखिर तक शुरू हो सकती है।
2022 हुंडई वेन्यू टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
भारत में पहली बार फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पहले वाले ही इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस बार इसमें सोनेट वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन भी शामिल कर सकती है।
स्कोडा कुशाक का ड्यूल-एयरबैग वाला टॉप मॉडल हुआ बंद
स्कोडा ने कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल में अब छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इससे पहले इस वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते थे।
भारत एनकैप सेफ्टी रेटिंग
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार भारत एनकैप सेफ्टी रेटिंग सिस्टम शुरू करने का प्लान कर रही है। इसके सेफ्टी स्टैंडर्ड और क्रैश टेस्ट ग्लोबल और यूरो एनकैप टेस्ट जैसे सख्त होंगे।
लॉन्च
- बीएमडब्ल्यू ने एम4 कॉम्पिटिशन कूपे को भारत में लॉन्च किया है और इसका कंपेरिजन ऑडी आरएस5 से है।
- टाटा ने अल्ट्रोज के दो नए डार्क एडिशन वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं।
- महिंद्रा ने बोलेरो में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं।