टाटा अल्ट्रोज के दो नए डार्क एडिशन वेरिएंट हुए लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 09, 2022 07:48 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
नए वेरिएंट के बाद अब ब्लैक अल्ट्रोज को खरीदना ज्यादा सस्ता हो गया है।
- अल्ट्रोज के एक्सटी पेट्रोल और एक्सजेड प्लस डीजल वेरिएंट पर बेस्ड डार्क एडिशन मॉडल लॉन्च किए गए हैं।
- एक्सटी डार्क एडिशन की प्राइस रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 47,000 रुपये ज्यादा है।
- डार्क एडिशन में कोस्मो ब्लैक एक्सटीरियर, डार्क ग्रे अलॉय व्हील, ब्लैक ओआरवीएम और लैदरेट सीटों के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के दो नए डार्क एडिशन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसके मिड एक्सटी पेट्रोल और टॉप एक्सजेड प्लस डीजल वेरिएंट पर बेस्ड डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं। इच्छुक ग्राहक इन वेरिएंट को नजदीकी डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं।
एक्सटी डार्क एडिशन की प्राइस 7.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है जो रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 47,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने एक्सजेड प्लस डार्क एडिशन डीजल की प्राइस का अभी खुलासा नहीं किया है।
दूसरे डार्क एडिशन वेरिएंट्स की तरह एक्सटी और एक्सजेड प्लस डीजल डार्क एडिशन में भी कोस्मो ब्लैक एक्सटीरियर, डार्क ग्रे अलॉय व्हील, ग्रिल के चारों ओर डार्क क्रोम स्ट्रिप और ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं जो इसे पूरी तरह से ब्लैक लुक देते हैं। इसके फेंडर पर क्रोम में डार्क बैजिंग भी दी गई है।
इनके इंटीरियर को भी ब्लैक रखा गया है, वहीं पूरे डैशबोर्ड पर ग्लोस ब्लैक एप्लिक दी गई है। अल्ट्रोज डार्क एडिशन में ब्लू इनसर्ट के साथ ब्लैक लैदरेट सीटें, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लैदर रैप्ड गियर नोब दिया गया है। टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस में ब्रेक स्वे कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फीचर भी जोड़े गए हैं।
इनमें रेगुलर वेरिएंट्स वाले ही फीचर दिए गए हैं। एक्सटी वेरिएंट में एम्बिएंट लाइटिंग, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारपले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस में ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलेंप्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर्स और रियर एसी वेंट्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।
टाटा अल्ट्रोज तीन इंजन ऑप्शनः 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल, 110पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 90पीएस 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इस प्रीमियम हैचबैक कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें : असल में कितना माइलेज देती है टाटा टियागो सीएनजी और क्या है इसकी रनिंग कॉस्ट, जानिए यहां
टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.99 लाख से 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई आई20, मारुति सुजुकी बलेनो, फोक्सवैगन पोलो और होंडा जैज से है।
यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस