• English
    • Login / Register

    एमजी एम9 में मिलेंगे ये तीन कलर ऑप्शन, फोटो में देखिए इलेक्ट्रिक कार के सभी शेड

    प्रकाशित: अप्रैल 20, 2025 01:08 pm । सोनू

    75 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में एमजी एम9 तीन कलर में मिलेगी जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह 5 कलर में मिलती है

    MG M9 Colour Options Revealed

    एमजी एम9 इलेक्ट्रिक कार के कलर ऑप्शन से पर्दा उठ गया है और इसे भारत में जून 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की बुकिंग ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस होने के दौरान ही शुरू हो गई थी और इसे भारत में कंपनी के प्रीमियम एमजी सिलेक्ट शोरूम पर बेचा जाएगा। अगर आप इस लग्जरी एमपीवी कार में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां फोटो में देखिए एमजी एम9 के सभी कलर ऑप्शन:

    एमजी एम9 कलर ऑप्शन

    एमजी एम9 तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिलेगी:

    मिस्टिक ग्रे

    लूमिनस व्हाइट

    कार्डिफ ब्लैक

    कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एमजी ए9 को ज्यादा कलर ऑप्शन जैसे ब्लू और रेड में भी लिया जा सकता है, जो भारत आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी में नहीं मिलेंगे।

    एमजी एम9: ओवरव्यू

    एमजी एम9 का एक्सटीरियर डिजाइन सिंपल है लेकिन 5000 मिलीमीटर से ज्यादा लंबाई और बड़े फ्रंट बंपर की वजह से यह सड़क पर शानदार प्रभाव डालती है। एम9 का ओवरऑल बॉडी शेप बॉक्सी है और इसमें बॉडी-कलर डोर हैंडल, ओआरवीएम और बड़े 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

    एमजी एम9 का केबिन काफी साधारण है लेकिन अंदर से यह काफी प्रीमियम नजर आती है। एम9 के सभी टच पॉइंट को लेदर से कवर किया गया है और डैशबोर्ड पर दो स्क्रीन सेटअप दिए गए हैं। इसमें पीछे वाली रो पर बैठे पैसेंजर के लिए अलग से एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जिन्हें अपना टच-बेस्ड ऑटो एसी कंट्रोल भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें: किआ ईवी3 ने जीता वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड

    अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एम9 में दो सनरूफ (एक सिंगल-पैन सनरूफ और दूसरी पैनोरमिक), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ट्रिपल जोन ऑटो एसी, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेशन व मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट और सेकड रोड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    बैटरी पैक और रेंज

    अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एमजी एम9 एक 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    बैटरी

    90 केडब्ल्यूएच

    पावर

    244 पीएस

    टॉर्क

    350 एनएम

    डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज

    430 किलोमीटर

    ड्राइवट्रेन

    फ्रंट व्हील ड्राइव

    एमजी एम9 120 केडब्ल्यूएच डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी 30 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    एमजी एम9 की प्राइस से ऑफिशियल तौर पर खुलासा जल्द हो सकता है, लेकिन हमारा अनुमान है कि इसकी प्राइस करीब 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। लॉन्च के बाद इसे टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।

    was this article helpful ?

    एमजी एम9 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी एम9

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience