• English
    • Login / Register

    किआ ईवी3 ने जीता वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड

    प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025 02:43 pm । भानु

    208 Views
    • Write a कमेंट

    • वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2025 की रनर अप कारें रही हुंडई इंस्टर और बीएमडब्ल्यू एक्स3 
    • कंपनी को छह बार मिल चुका है ये अवॉर्ड और इस बार किआ ईवी6 के नाम रहा ये अवॉर्ड।
    • इस कोरियन कारमेकर के के ग्लोबल लाइनअप की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है ईवी3 जिसका साइज है किआ सेल्टोस के बराबर
    • 600 किलोमीटर की रेंज के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं इस इलेक्ट्रिक कार में 
    • भारत में लॉन्च की जानी है बाकी

    2024 में किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार ईवी9 ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। अब इस ब्रांड की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार ने 2025 का ये टाइटल अपने नाम किया हैं वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स के 21 साल के इतिहास मे किआ ने छठी बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। किआ ईवी3 द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि से जुड़ी कुछ प्रमुख जानकारियों पर आगे डालिए एक नजर:

    इन कारों के बीच रही टक्कर

    Kia EV3 WCOTY 2025

    वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का टाइटल जीतने के पात्र बनने के लिए किसी कार के 1 जनवरी, 2024 और 30 मार्च, 2025 के बीच दो महाद्वीपों के कम से कम दो प्रमुख बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होना अनिवार्य है। इसके अलावा, इसका सालाना उत्पादन 10,000 युनिट्स से अधिक होना चाहिए और इसकी कीमत अपने प्रमुख बाजारों में लक्जरी कारों की कीमत से कम होनी चाहिए।

    2025 में किआ ईवी3 ने इन सभी मापदंडो को पूरा किया और इसके बाद इसे 52 कारों में से विजेता घोषित किया गया। बीएमडब्ल्यू एक्स3 और भारत में 2026 तक लॉन्च होने वाली हुंडई इंस्टर दो रनर अप कारें रहीं। 

    वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2025 की दूसरी कैटेगरी के विजेता

    Volvo EX90

    वोल्वो ईएक्स90

    Porsche Carrera 911 GTS

    2025 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार: पोर्श 911 करेरा जीटीएस

    Porsche Carrera 911 GTS

    2025 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल: हुंडई इंस्टर

    Hyundai Inster

    2025 वर्ल्ड अर्बन कार: बीवायडी सीगल/ डॉल्फिन मिनी

    BYD Seagull

    2025 वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर: फोक्सवैगन आईडी बज

    Volkswagen ID.Buzz

    किआ ईवी3 डीटेल्स

    जैसा कि हमने पहले भी बताया कि किआ ईवी3 कंपनी के लाइनअप की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसका साइज हुंडई क्रेटा ईवी के जितना है। इसका डिजाइन किआ की दूसरी इलेक्ट्रिक कारो की तरह है जिसमें हेडलाइट्स में पिक्सल जैसा डिजाइन,एल शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और किआ ईवी9 की तरह टेललाइट्स दी गई है। 

    KIA EV3 front

    इसका केबिन किआ सिरोस जैसा है जिसमें ​सिल्वर और ग्रे थीम और ऑरेन्ज एसेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्र्रिक कार में 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन लेआउट दिया गया है। इसके अलावा इसमें सिरोस जैसी ही सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। 

    Kia EV3 dashboard

    सिरोस की तरह किआ ईवी3 में ड्युअल 12.3 इंच स्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5 इंच की स्क्रीन, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं, वहीं इसमें 12 इंच का हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमेंं मल्टीपल एयरबैग और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी दी गई है। 

    Kia EV3 screens

    किआ ईवी3 के ग्लोबल मॉडल में दो बैटरी पैक: 58.3 केडब्ल्यूएच स्टैंडर्ड पैक और 81.4 केडब्ल्यूएच लॉन्ग रेंज यूनिट के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 600 किलोमीटर है। दोनों बैटरी पैक के साथ एक फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर पेयर्ड है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट 204 पीएस और 283 एनएम है। 

    भारत में संभावित कीमत और लॉन्च

    Kia EV3 rear

    भारत में किआ ईवी3 को लॉन्च किया जाने का कंंफर्मेशन आना अभी बाकी है। हालांकि,यदि ये यहां लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 30 से 40 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में ईवी3 का मुकाबला बीवायडी एटो3 से रहेगा जबकि ये मारुति ईवीएक्स,एमजी जेडएस ईवी,हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा कर्व ईवी का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी। 

    was this article helpful ?

    किया ev3 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया ev3

    • किया ev3

      Rs.30 Lakh* Estimated Price
      अगस्त 15, 2036 Expected Launch
      ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
      लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
    space Image

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience