2026 तक किआ लॉन्च करेगी ये इलेक्ट्रिक कारें,देखिए पूरी लिस्ट
- 488 Views
- Write a कमेंट
आने वाले कुछ सालों में इंडियन ईवी मार्केट काफी बदलेगा क्योंकि कई ब्रांड्स की ओर से अलग अलग सेगमेंट में 10 कारें लॉन्च की जाएंगी। इंटरनेशनल ब्रांड किआ भारत में अपना ईवी पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है जहां वो 2026 तक तीन नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी जिनमें से एक फेसलिफ्ट मॉडल भी होगा। इन कारों की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर:
किआ ईवी9
किआ की ओर से सबसे पहले लॉन्च की जाने वाली नई इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 होगी। ये फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी इस साल किसी भी वक्त लॉन्च की जा सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 80 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रखी जा सकती है। किआ ईवी 9 के इंटरनेशनल वर्जन में किआ ईवी9 में 99.8 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और ये रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसका सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव मॉडल 204 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसका ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव मॉडल 383 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। किआ ईवी9 की डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड (वी2एल), 9 एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये दुनिया की एकमात्र कार है जिसमें लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग दी गई है। हालांकि इसके इंडियन वर्जन में लेवल एडीएएस दिया जाएगा।
किआ ईवी3
किआ ईवी3 कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार है जो एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की है। भारत में ये किआ सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर पेश की जाएगी। इसकी कीमत 30 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रखी जा सकती है और इसे भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
इंटरनेशनल मार्केट में इसमें दो तरह के बैटरी पैक: 58.3 केडब्ल्यूएच और 81.4 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसके इंडियन वर्जन में छोटा बैटरी पैक ही दिया जा सकता है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जो 204 पीएस की पावर और 283 एनएम का टॉर्क देगी और इसके ग्लोबल मॉडल की दावाकृत रेंज 400 किलोमीटर बताई गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में ड्युअल 12.3-इंच स्क्रीन, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल-2-लोड,मल्टीपल एयरबैग,लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे लेवल 2 एडीएएस फीचर्स दिए जाएंगे।
किआ कैरेंस ईवी
किआ अपनी कैरेंस एमपीवी का इलेक्ट्रिक अवतार भी भारत में लॉन्च करेगी। किआ कैरेंस ईवी की शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये एक्सशोरूम तक हो सकती है और इसे अगले साल तक यहां लॉन्च किया जा सकता है। इसमें दिए जाने वाले बैटरी पैक और पावरट्रेन से जुड़ी तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है मगर इसकी रेंज 400 से 500 किलोमीटर तक हो सकती है। कैरेंस ईवी में इसके आईसीई मॉडल की तरह डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और साथ ही कुछ एडीएएस फीचर्स मिलेंगे।
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट
किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर केवल इलेक्ट्रिक कारें ही तैयार की जा सकती है। ये भारत में लॉन्च होने वाला किआ का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल था जिसे साल 2022 में उतारा गया था। अब ईवी6 के ग्लोबल मॉडल को फेसलिफ्ट अपडेट दे दिया गया है जिसकी बैटरी कैपेसिटी बढ़ गई है और फ्रंट में भी बदलाव किया गया है। हमारा मानना है कि आने वाले 12 से 18 महीनों में ईवी6 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि इसके मौजूदा मॉडल मेंं टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन, मल्टी-ज़ोन टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक सीट्स और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी क्लेम्ड रेंज 700 किलोमीटर तक हो सकती है मगर असल में ये 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
ये सब इलेक्ट्रिक कारें 2026 तक लॉन्च होंगी और इसके बाद भी कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में कुछ और इलेक्ट्रिक कारें भी उतार सकती है।