• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर 28 फरवरी को होगी लॉन्च, 1.5 लीटर वेरिएंट्स 3 मार्च को होंगे लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 10, 2022 03:22 pm । स्तुतिस्कोडा स्लाविया

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Skoda Slavia

  • स्लाविया के 1.0-लीटर वेरिएंट्स को पहले उतारा जाएगा और फिर इसके बाद 1.5-लीटर वेरिएंट्स लॉन्च होंगे। 

  • इस सेडान कार की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बात शुरू होगी।

  • यह गाड़ी तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध होगी।

  • इसमें कुशाक वाले 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे।  

  • स्लाविया कार में छह एयरबैग्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

स्कोडा ने कन्फर्म किया है कि स्लाविया सेडान के 1.0-लीटर टीएसआई वेरिएंट्स की बिक्री 28 फरवरी को शुरू होगी, जबकि इसके 1.5-लीटर टीएसआई इंजन वाले वेरिएंट्स को 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इनकी टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी भी अलग-अलग डेट पर ही शुरू होगी।  

इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। स्लाविया कार डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है और इसका सीरीज़ प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है।  

Skoda Slavia

 भारतीय बाजार में स्लाविया कार स्कोडा रैपिड की जगह लेगी। बता दें कि रैपिड का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। नई सेडान स्लाविया को फोक्सवैगन-स्कोडा के लोकल एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में आएगी।

स्कोडा ने इस अपकमिंग कार में दो इंजन ऑप्शंस 1-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (150 पीएस) दिए हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा, वहीं इसके 1-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ऑप्शनल मिलेगा। यही इंजन-पावरट्रेन कॉम्बिनेशन कुशाक और टाइगन में भी मिलते हैं। 

Skoda Slavia

इस अपकमिंग सेडान कार में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स और वाइपर, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच वर्चुअल कॉकपिट (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए स्कोडा स्पीक), फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), छह एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

भारत में स्कोडा स्लाविया की प्राइस 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुती सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी और वेंटो की जगह लेने वाली कार से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा स्लाविया

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience