स्कोडा स्लाविया डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, मार्च में होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 07, 2022 04:29 pm । सोनू । स्को डा स्लाविया
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- इसकी टेस्ट ड्राइव फरवरी के आखिर में शुरू होगी।
- इसका सीरीज प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।
- इसे तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया जाएगा।
- इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसमें कुशाक वाले 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगीं
- इसकी प्राइस 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
स्कोडा स्लाविया (skoda slavia) डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। कंपनी की योजना इस अपकमिंग कार को मार्च में लॉन्च करने की है जबकि इसकी टेस्ट ड्राइव फरवरी के आखिरी से शुरू होगी। कंपनी ने इस सेडान कार का प्रोडक्शन पिछले महीने ही शुरू कर दिया था जिससे ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े।
डीलरशिप पर दिखी स्कोडा स्लाविया क्रिस्टल ब्लू शेड में थी। यह इसका टॉप मॉडल स्टाइल हो सकता है जिसमें 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइटें और टेललाइटें, फॉग लैंप्स और एक सनरूफ दिया गया है। स्कोडा इस कार को तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश करेगी।
इसके इंटीरियर में नया 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक और बैज डैशबोर्ड और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। स्कोडा ने स्लाविया में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : यदि 20 लाख रुपये के बजट में लेना चाह रहे हैं फ्रंट वेंटिलेटेड सीट वाली कार तो ये मॉडल्स हैं बेस्ट चॉइस
यहां देखिए स्कोडा स्लाविया के इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारीः
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115पीएस |
150पीएस |
टॉर्क |
178एनएम |
250एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीएसजी* |
*ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक
भारत में स्कोडा स्लाविया की प्राइस 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस सेडान कार का कंपेरिजन होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और फोक्सवैगन वेंटो से होगा।
यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां