एमजी विंडसर ईवी प्रो के बूट स्पेस में रखे जा सकते हैं कितने बैग, जानिए यहां
संशोधित: मई 20, 2025 11:34 am | स्तुति
- Write a कमेंट
क्या एमजी विंडसर ईवी प्रो की 579 लीटर बूट स्पेस वास्तव में आपकी विकंड रोड ट्रिप के लिए पर्याप्त है? इंस्टाग्राम रील के जरिए जानेंगे आगे-
एमजी विंडसर ईवी प्रो इस इलेक्ट्रिक कार का नया टॉप वेरिएंट है जिसकी कीमत 13.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें बड़ा बैटरी पैक और कई नए फीचर दिए गए हैं, लेकिन लोअर वेरिएंट के मुकाबले इसमें थोड़ी कम बूट स्पेस मिलती है। विंडसर ईवी के लोअर वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट में 604 लीटर की बूट स्पेस मिलती है, जबकि विंडसर ईवी प्रो वेरिएंट में 579 लीटर की बूट स्पेस दी गई है। हाल ही में हमें विंडसर ईवी प्रो के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला, और इस दौरान हमनें जानना चाहा कि क्या कंपनी द्वारा बताया गया बूट स्पेस का आंकड़ा वास्तव में सही है। तो चलिए जानते हैं क्या रहे इसके नतीजे :-
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
छह बैग्स को रख कर किया टेस्ट
इस टेस्ट में हमनें तीन अलग-अलग साइज के सूटकेस और तीन बैकपैक्स का इस्तेमाल किया। हमारा मकसद यह जानना था कि विंडसर ईवी प्रो के बूट में सभी बैग्स और सूटकेस आसानी से फिट हो पाते है या नहीं।
टेस्ट से हमें क्या पता चला?
एमजी विंडसर ईवी प्रो के बूट में सभी छह बैग्स आसानी से फिट हो गए। हमनें बूट फ्लोर पर मीडियम साइज ट्रॉली बैग्स को एक दूसरे के पास में फिट किया और इसके ऊपर की तरफ बैगपैक्स को रखा।
एमजी विंडसर ईवी प्रो से जुड़ी जानकारी
अब इस क्रॉसओवर कार के साइज पर डालते हैं एक नजर :-
लंबाई |
4,295 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,850 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,677 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,700 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लियरेंस |
186 मिलीमीटर |
एमजी विंडसर ईवी प्रो गाड़ी में बड़ा 52 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जबकि इसके बाकी वेरिएंट में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलता है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :-
बैटरी पैक |
52.9 केडब्ल्यूएच |
38 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
136 पीएस |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2) |
449 किलोमीटर |
332 किलोमीटर |
इस गाड़ी में कई मॉडर्न फीचर दिए गए हैं जिसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, फिक्स्ड ग्लासरूफ, 9 स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, ड्राइवर के लिए पावर एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीटें, व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल टू व्हीकल (वी2वी) टेक्नोलॉजी शामिल है।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल स्टार्ट एन्ड डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस जैसे फीचर दिए गए हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी प्रो की कीमत कुछ इस प्रकार है :-
बैटरी रेंटल प्लान के साथ |
13.10 लाख रुपये + 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर |
बैटरी रेंटल प्लान के बिना |
18.10 लाख रुपये |
सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और टाटा नेक्सन ईवी से है।