• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2021 05:01 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

  • 672 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने अपनी अपकमिंग सेडान कार स्लाविया से नवंबर 2021 में पर्दा उठाया था जबकि भारत में यह कार मार्च 2022 में लॉन्च होगी। कंपनी ने इसके वेरिएंट लाइनअप, वेरिएंट वाइज इंजन और कलर आप्शन व फीचर्स की जानकारी भी साझा कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस कार को स्कोडा की वेबसाइट या फिर डीलरशिप के जरिए बुकिंग करा सकते हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या सेडान कार लेने वालों को स्कोडा स्लाविया का इंतजार करना चाहिए या फिर सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों में से कोई बेहतर विकल्प ले लेना चाहिए? इन सवालों के जवाब हम जानेंगे आगेः-

सबसे पहले नज़र डालते हैं प्राइस लिस्ट पर:

मॉडल

प्राइस रेंज

स्कोडा स्लाविया

10 लाख से 18 लाख रुपये (संभावित)

नई होंडा सिटी

11.16 लाख से 15.11 लाख रुपये

हुंडई वरना

9.28 लाख से 15.32 लाख रुपये

मारुति सियाज

8.72 लाख से 11.71 लाख रुपये

नई होंडा सिटी: स्पेस, कंफर्ट और डीजल इंजन के लिए खरीदें

Honda City

होंडा सिटी भारत की सबसे बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है और इसका पांचवा जनरेशन मॉडल लोगों को ज्यादा पसंद आया है। यह सेडान कार 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसका केबिन ज्यादा स्पेशियस और कंफर्टेबल है। इसमें अमेजन-अलेक्सा कनेक्टिविटी, लेनवॉच कैमरा, 8.0 इंच टचस्क्रीन और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

हुंडई वरना: फीचर्स और ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन के लिए खरीदें

Hyundai Verna

हुंडई वरना में कई महंगे और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट पार्किंग सेंसर (टर्बो वेरिएंट्स) और वायरलेस फोन चार्जर आदि शामिल है। इसकी फीचर लिस्ट ही एकमात्र ऐसी चीज नहीं है जो ध्यान अपनी ओर खींचती है बल्कि इसमें सेगमेंट के सबसे ज्यादा पावरट्रेन की चॉइस भी दी गई है। इसमें हर इंजन के साथ ऑप्शनल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

मारुति सियाज: स्पेशियस केबिन, ज्यादा माइलेज और पैसा वसूल कार के रूप में खरीदें

Maruti Ciaz

मारुति सियाज भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इसका केबिन काफी स्पेशियस है जिसमें पांच पैसेंजर आराम से और कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। बेहतर माइलेज के लिए इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है। यह इकलौती सेडान कार है जिसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। इसका ऑटोमेटिक गियरबॉक्स इसके कंपेरिजन वाली कारों से थोड़ा आउटडेटेड लगता है और यह नए मॉडल्स जितनी फीचर लोडेड भी नहीं है। इसमें टचस्क्रीन यूनिट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 6 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।

स्कोडा स्लाविया: पावरफुल इंजन, लेटेस्ट फीचर्स, कंफर्ट और स्पेस के लिए करें इंतजार

Skoda Slavia

स्कोडा स्लाविया में कुशाक वाले ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन के साथ) की चॉइस मिलेगी। ये दोनों ही इंजन ज्यादा पावरफुल हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं इनके साथ क्रमशः 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी। स्कोडा स्लाविया का व्हीलबेस सेगमेंट की दूसरी कारों से ज्यादा बड़ा और यह सबसे ज्यादा चौड़ी कॉम्पैक्ट सेडान कार भी है। इसके चलते इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा जिससे पैसेंजर आराम से बैठ सकेंगे। इसके अलावा इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलेस फोन चार्जर, 10 इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना Vs मारुति सुजुकी सियाज Vs फोक्सवैगन वेंटो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इस प्राइस रेंज में एसयूवी कार पर कर सकते हैं विचार

स्लाविया की प्राइस 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस प्राइस रेंज में पांच एसयूवी कार मौजूद हैं जिनमें कुछ अपने मल्टीपल इंजन ऑप्शन, यूनीक फीचर्स और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के चलते आपकी बेस्ट चॉइस बन सकती है। इसके अलावा एसयूवी कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस भी सेडान कारों से ऊंचा होता है जिससे आपको ऊंची सीटिंग पोजिशन के साथ बाहर का अच्छा व्यू भी मिलेगा।

यहां देखिए इस प्राइस रेंज वाली एसयूवी कारेंः

मॉडल

प्राइस रेंज

हुंडई क्रेटा

10.16 लाख से 17.87 लाख रुपये

किया सेल्टोस

9.95 लाख से 18.1 लाख रुपये

स्कोडा कुशाक

10.79 लाख से 17.99 लाख रुपये

फोक्सवैगन टाइगन

10.54 लाख से 17.54 लाख रुपये

एमजी एस्टर

9.78 लाख से 17.38 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा स्लाविया

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience