स्कोडा स्लाविया के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने
प्रकाशित: नवंबर 19, 2021 12:04 pm । सोनू । स्कोडा स्लाविया
- 6.9K Views
- Write a कमेंट
- स्कोडा स्लाविया तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी।
- इस सेडान कार में पांच कलर शेडः रेड, व्हाइट, सिल्वर, ग्रे और ब्लू का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें कुशाक वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे।
- इसकी फीचर लिस्ट में 10 इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जाएंगे।
- इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
स्कोडा ने स्लाविया सेडान से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे रैपिड से रिप्लेस किया जाएगा। यह तीन वेरिएंटः एक्टिव, एम्बिशन व स्टाइल और पांच कलर शेडः केंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर, टोरांडो रेड व क्रिस्टल ब्लू में मिलेगी।
क्रिस्टल ब्लू को छोड़कर इसमें दिए जाने वाले सभी कलर कुशाक एसयूवी में भी मिलते हैं। स्कोडा स्लाविया में मिलने वाले सभी कलर्स की चॉइस इसके सभी वेरिएंट के साथ मिलेगी।
यहां देखिए वेरिएंट वाइज इंजन ऑप्शन की जानकारीः-
वेरिएंट |
इंजन और गियरबॉक्स |
एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल |
1-लीटर 6-स्पीड एमटी |
एम्बिशन और स्टाइल |
1-लीटर 6-स्पीड एटी |
स्टाइल |
1.5-लीटर 6-स्पीड एमटी |
स्टाइल |
1.5-लीटर 7-स्पीड डीएसजी |
स्लाविया में कुशाक वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (15पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) की चॉइस मिलेगी। 1.5 लीटर इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देगी जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।
स्कोडा ने इस कॉम्पैक्ट सेडान कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी), 8.0 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। स्लाविया में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस अपकमिंग कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए जाएंगे।
भारत में स्कोडा स्लाविया को मार्च 2022 तक लॉन्च किया जाएगा और उसी महीने से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस सेडान कार का कंपेरिजन होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और फोक्सवैगन वर्टस से होगा।