• English
  • Login / Register

2022 मारुति बलेनो में मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

प्रकाशित: फरवरी 11, 2022 01:14 pm । सोनूमारुति बलेनो

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Baleno 2022

  • 2022 बलेनो में 9.0 इंच फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिस पर स्मार्टप्ले प्रो प्लस लेबल लगा होगा।
  • इसमें प्रीमियम आर्कमी-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, स्पेशल साउंड मोड्स के साथ मिलेगा।
  • एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल व टेललैंप्स और सेगमेंट फर्स्ट हेड्स-अप डिस्प्ले मिलना भी कंफर्म हुआ है।
  • 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन आईडल स्टार्ट-स्टॉप के साथ दिया जाएगा।
  • इसकी बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है।

मारुति ने फेसलिफ्ट बलेनो का नया टीजर जारी किया है जिसमें कंपनी ने इसमें मिलने वाले नए इंफोटेनमेंट सिस्टम की झलक दिखाई है। नई बलेनो कार को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने टीजर में इसमें मिलने वाले एलईडी लाइटों और सेगमेंट फर्स्ट हेड्स-अप डिस्प्ले की झलक दिखाई थी।

Maruti Baleno 2022

नए टीजर के अनुसार 2022 बलेनो में नया और बड़ा 9.0 इंच फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। बलेनो मारुति की पहली कार होगी जिसमें स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसका इंटरफेस मौजूदा मॉडल में दिए गए 7.0 इंच डिस्प्ले यूनिट से ज्यादा बेहतर होगा।

दिसंबर 2021 में यूरोप में नई एस-क्रॉस में सबसे पहले बड़ी 9 इंच डिस्प्ले देखी गई थी। कुछ समय पहले हमने एक रिपोर्ट में कहा था कि नए प्रीमियम मारुति मॉडल्स में इतनी बड़ी डिस्प्ले यूनिट दी जा सकती है।

टीजर में दिखाया गया है कि यह सिस्टम एवरेज स्पीड और ड्राइविंग टाइम समेत कई जानकारी को डिस्प्ले करेगा, शायद एवरेज फ्यूल कंज्प्शन की जानकारी भी यह देगा। इस सिस्टम के नीचे टीजर में टच इनेबल वॉल्यूम अप/डाउन, होम, म्यूजिक प्ले, कॉल रिसिव/एन्ड और वॉइस कमांड बटन भी देखे जा सकते हैं।

मारुति ने कंफर्म किया है कि नई बलेनो में आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम के बाएं तरफ अकोस्टिक लिखा गया है जिससे यह पता चलता है कि इसमें स्पेशल साउंड मोड्स मिलेंगे।

Maruti Baleno 2022

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ रिमोट फंक्शन और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, नया फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है।

फेसलिफ्ट बलेनो में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। कंपनी ने इसके पावर आउटपुट की जानकारी साझा नहीं की है। हमारा मानना है कि यह पहले की तरह 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। मारुति इस समय सीएनजी कारों पर ज्यादा फोकस कर रही है, ऐसे में चर्चाएं हैं कि कंपनी बलेनो का सीएनजी वर्जन भी उतार सकती है।

नई बलेनो कार की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में इस मारुति कार की प्राइस 6.14 लाख से 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience