फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: फरवरी 10, 2022 02:36 pm | सोनू | हुंडई वेन्यू
- 2K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट वेन्यू 2022 में मध्य तक लॉन्च हो सकती है।
- इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन, बोस ऑडियो और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती है।
- यह मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मिल सकती है।
- डीजल इंजन के साथ सोनेट वाला 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
- इसकी प्राइस 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे कंपनी के चेन्नई प्लांट के पास टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। भारत में इसे 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरे में कैद हुई 2022 हुंडई वेन्यू की फोटोज पर गौर करें तो इसे कंपनी ने कवर से ढ़क रखा है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजाइन का कुछ कुछ हम पता लगा सकते हैं। इसमें फेसलिफ्ट क्रेटा और चौथी जनरेशन ट्यूसॉन जैसी नई ग्रिल दी जा सकती है। कंपनी ने इसके हेडलाइट क्लस्टर को स्प्लिट नहीं किया है। राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसके इंटरनेशनल मॉडल जैसे लग रहे हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नया एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है।
फेसलिफ्ट वेन्यू एसयूवी में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें आदि शामिल हो सकती है। यह सभी फीचर्स इसी प्लेटफार्म पर बनी किया सोनेट में भी दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सिंगल-पेन सनरूफ और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम पहले की तरह मिलना जारी रह सकते हैं। फेसलिफ्ट वेन्यू में नई अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड इंटीरियर कलर्स दिए जा सकते हैं।
फेसलिफ्ट वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले 83पीएस/114एनएम 1.2 लीटर पेट्रोल (5-स्पीड मैनुअल), 120पीएस/172एनएम 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी) और 100पीएस/240एनएम 1.5 लीटर डीजल इंजन (6-स्पीड एमटी) की चॉइस मिलेगी। कंपनी इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दे सकती है। हालांकि इस ट्रांसमिशन के साथ इसकी पावर 115पीएस हो सकती है।
फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू की प्राइस 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टाटा नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और रेनो काइगर से होगा।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस