बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.44 करोड़ रुपये
प्रकाशित: फरवरी 10, 2022 06:23 pm । सोनू
- Write a कमेंट
- बीएमडब्ल्यू इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचेगी।
- इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन एलिमेंट में अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, 19/20-इंच फोर्जड अलॉय व्हील्स और ब्लैक क्रोम फिनिश क्वैड एग्ज़हॉस्ट शामिल हैं।
- एम4 कॉम्पिटिशन की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और हेडअप डिस्प्ले शामिल हैं।
- इसमें 3-लीटर इनलाइन-सिक्स टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
- सेगमेंट में इसका मुकाबला ऑडी आरएस5 से होगा।
बीएमडब्ल्यू ने एम4 कॉम्पिटिशन कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की प्राइस 1.44 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। कंपनी के लाइनअप में इसे एम2 कॉम्पिटिशन और एम5 कॉम्पिटिशन सेडान के बीच में पोज़िशन किया गया है।
एम4 कॉम्पिटिशन कूपे कार में हुमंगस एम-स्पेसिफिक किडनी ग्रिल (हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ) दी गई है जिसके पास में एलईडी हेडलाइट्स (लेज़र लाइट टेक्नोलॉजी के साथ) को पोज़िशन किया गया है। बीएमडब्ल्यू की इस स्पोर्ट्स सेडान कार में 19 और 20-इंच के एम-फोर्ज्ड व्हील्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें कार्बन फाइबर रूफ लगी है। एम4 कॉम्पिटिशन कूपे कार की रियर साइड पर पतली एलईडी टेललाइट्स और दोनों साइड पर ब्लैक क्रोम फिनिश्ड डबल एग्ज़हॉस्ट दिए गए हैं।
यह लग्जरी कार पांच मैटेलिक बॉडी कलर ऑप्शनः स्काईस्क्रेपर ग्रे, पोर्टिमाओ ब्लू, ब्लैक सेफायर, साओ पाउलो येलो व टोरंटो और एक नॉन मैटेलिक शेडः एल्पाइन व्हाइट में उपलब्ध है। इनके अलावा बीएमडब्ल्यू इसमें तंजानाइट ब्लू, द्रविटग्रे, एवेंट्यूरिन रेड, फ्रोजन ब्रिलियंट व्हाइट, फ्रोजन पोर्टिमाओ ब्लू, फ्रोजन ऑरेंज, फ्रोजन ब्लैक और फ्रोजन डीप ग्रे एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन भी दे रही है।
बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी सेडान कार में एम लैदर स्पोर्ट्स सीटें, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और 'एम' सीट बेल्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मेमोरी और हीटिंग फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-स्पीकर हार्मन कार्डों ऑडियो, हेडअप डिस्प्ले और वायरलैस फोन चार्जिंग भी शामिल हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
इस स्पोर्ट्स सेडान में 3.0 लीटर स्ट्रेट सिक्स टर्बो पेट्रोल इंजन (8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ) दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 510 पीएस और 650 एनएम है। यह एक फोर-व्हील-ड्राइव कार है। एम4 कॉम्पिटिशन कूपे कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड को 3.5 सेकंड में तय कर लेती है।
सेगमेंट में इस स्पोर्ट्स सेडान कार का मुकाबला ऑडी आरएस5 से होगा।
यह भी पढ़ें : ये है बीएमडब्ल्यू की रंग बदलने वाली कार, बटन दबाते ही गाड़ी का कलर हो जाता है चेंज